सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 4 मोबाइल, 14000 रूपया, बड़ी लाटरी टिकट व कुछ रजिस्टर के साथ पांच व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के जयपाल टोला वार्ड नंबर 15 निवासी योगेन्द्र पासवान के पुत्र संजय पासवान, शत्रुघ्न प्रसाद के पुत्र चंदन कुमार, नूतन सिनेमा वार्ड नंबर 15 निवासी माधव पासवान का पुत्र बबन पासवान, पासवान चौक निवासी राजकुमार गोस्वामी का पुत्र रवि कुमार गोस्वामी व शंकर सिनेमा वार्ड नंबर 15 निवासी सत्यनारायण प्रसाद का पुत्र विनोद प्रसाद के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के अलग-अलग स्थानों पर जुआं खेलने का धंधा चल रहा है. वरीय अधिकारी को सूचना देने के बाद पुलिस की गश्ती टीम के साथ मिलकर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है