टीबीटी अवार्ड से सम्मानित होंगे पांच शिक्षक

सूबे के प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान टीबीटी अवार्ड- 2024 के लिए बाजपट्टी प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बरहरवा, हिंदी के शिक्षक अभिषेक कुमार का चयन हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 6:57 PM

बाजपट्टी. सूबे के प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान टीबीटी अवार्ड- 2024 के लिए बाजपट्टी प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बरहरवा, हिंदी के शिक्षक अभिषेक कुमार का चयन हुआ है. शिक्षक अभिषेक ने बताया कि उनके अलावे मवि छतवागढ़ बथनाहा के शमा परवीन, उचवि मेहसौल रुन्नीसैदपुर की ज्योति प्रभा, प्रावि सामुदायिक भवन कोदरिया रुन्नीसैदपुर की रूपा कुमारी व मवि बरहेता कुम्हार टोल रुन्नीसैदपुर की ज्योति कुमारी चयनित हुई हैं. इन शिक्षकों को 15 सितंबर को राजधानी पटना में सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान बिहार के उन सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को दिया जाता है जो विद्यालय अवधि के बाद भी लगातार नवाचारी ऑनलाइन शिक्षण एवं प्रशिक्षण गतिविधियों से जुड़ कर अपने सृजनात्मक क्रिया-कलाप से बच्चों के भविष्य निर्माण की दिशा में कार्य करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version