सुप्पी(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के सोनौल सुब्बा गांव के पास रविवार को मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आकर पांच वर्षीय युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. मृतक की पहचान सोनौल सुब्बा गांव निवासी लालबाबू महतो के पुत्र अमरजीत कुमार के रुप में की गयी है. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस टीम पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया. थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि अबतक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया है. जानकारी के अनुसार, अमरजीत कुमार खेल रहा था. इसी दौरान मिट्टी लदे ट्रैक्टर में उसे कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक दो भाई और दो बहन थी. अमरजीत की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है