सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में लहराया परचम

नगर के रिंग बांध स्थित सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय के शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड एवं 2 में सफलता हासिल कर एक बार फिर विद्यालय का परचम लहराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 8:22 PM

सीतामढ़ी. नगर के रिंग बांध स्थित सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय के शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड एवं 2 में सफलता हासिल कर एक बार फिर विद्यालय का परचम लहराया है. दसवीं के छात्र आयुष राज 95.6% अंकों के साथ शीर्ष पर रहे. वहीं, सानू कुमार व रोशनी प्रभा 93.8% अंकों के साथ सेकेंड टॉपर रहे. उत्कर्ष आनंद 93.6% के साथ थर्ड टॉपर और अमन कुमार आलोक 93% अंकों के साथ फोर्थ टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. इसी तरह गौतम कुमार 92.4%, आदित्य कुमार 92.2%, जयश्री 92.2%, तनुष्का 92%, प्रिंस कुमार 91.8%, शिप्रा कुमारी 91.8%, ऋषभ राज 91.8%, तुषार कुमार 91.6%, मानसी राज 91.2%, आदित्य कुमार 91.2%, अंकित कुमार 91%, श्रेया श्री 91%, अंकित कुमार 91%, खुशी कुमारी 91%, कीर्ति कुमारी 90.4%, आशीष राज 90%, शिवानी कुमारी 90%,मोहित कुमार 90% अंकों के साथ प्रथम श्रेणी से उतीर्ण होकर विद्यालय का मान बढ़ाया है. वहीं, 2 की साइंस की परीक्षा में अनिरुद्ध पाठक ने 90.80% अंकों के स्कूल टॉपर रहा. परी राज 82.20% अंकों के साथ सेकेंड और अमन कुमार 82% अंकों के साथ थर्ड स्कूल टॉपर रहे. वहीं, कॉमर्स में समृद्धि 81.60% अंकों के साथ स्कूल टॉपर बनी है. प्राचार्य अनोज कुमार अकेला समेत विद्यालय परिवार के तमाम शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मियों ने सफल बच्चों को बधाई दी एवं उनके उज्वल भविष्य की कामना की है. जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रियेश कुमार एवं ऋषिकेश कुमार ने दी. मेजरगंज प्रखंड स्थित आचार्य सुदर्शन विधापीठ सुदर्शन धाम में सीबीएसई दसवीं एवम बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. परीक्षा परिणाम के तहत 85 अंक के साथ आदित्य कुमार बारहवीं व साक्षी कुमार 92.5 प्रतिशत अंक के साथ साक्षी कुमारी दसवीं की स्कूल टॉपर रहे. इसी प्रकार माही कुमारी को 90 व 88 प्रतिशत अंक के साथ आदर्श कुमार द्वितीय व तृतीय टॉपर रहे. बच्चों की सफलता पर विद्यालय के संरक्षक परम पूज्य राजऋषि आचार्य श्री सुदर्शन जी महाराज ने बधाई दी है. बताया गया कि 50 से अधिक बच्चों ने प्रथम श्रेणी से ज्यादा अंक प्राप्त किया है. विद्यालय के सचिव रुद्रेश कुमार सिंह ने भी बच्चों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है. शिवहर के कलेवर चिल्ड्रन के छात्र अभिमन्यु झा ने जिले में सबसे जायदा 475 मार्क्स 95% प्राप्त किया है. साथ ही छात्रा श्रृष्टि कुमारी ने 462 – 92.40% मार्क्स प्राप्त किया एवं दिव्यांशु गुप्ता ने कुल 451- 90% प्राप्त किया है. वहीं इन सभी छात्रों ने अपने सफलता का श्रेय माता- पिता एवं कलेवर चिल्ड्रन के शिक्षको को दिया है. रुन्नीसैदपुर के स्थानीय ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल मोरसंड की सभी 183 छात्र-छात्राओं ने बेहतर परिणाम प्राप्त किया है. निदेशक रामभद्र ने बताया कि 10वीं में 14 ने 90 फीसदी से अधिक व 57 बच्चों ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किया है. शत्रुघ्न कुमार की पुत्री सिद्धि कुमारी ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं, 12वीं में कुल 20 में से 19 छात्र- छात्राएं सफल हुई है, जिसमें छह ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किया है. कीर्ति कुमारी व इरशाद रजा ने विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है. बताया गया कि संबद्धता प्राप्त होने के बाद यह प्रथम बैच था. इसी प्रकार डीएवी पब्लिक स्कूल रून्नीसैदपुर में दसवीं कक्षा की परीक्षा में कुल 193 में से 191 छात्र-छात्राएं सफल रहे. प्राचार्य डॉ पूनम शर्मा ने बताया कि 13 ने 90 फीसदी से अधिक व 32 ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किया है. आर्यन कुमार गौतम ने 95 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान पाया है. शिवहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र- छात्राओं ने बेहतर परिणाम लाया है. उक्त जानकारी दिल्ली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर आचार्य पवन कुमार दर्शन ने दी है. उन्होंने कहा कि राजवीर सिंह ने 411 अंक लाकर पूरे स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. जबकि अभिषेक कुमार ने 380 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर, सिद्धार्थ स्वर्ण ने 379 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर, अपूर्वा राज एवं आदित्य राज 350 अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर, गौतम कुमार ने 345 अंक प्राप्त कर पांचवें स्थान प्राप्त किया है. रीगा प्रखंड अंतर्गत आचार्य सुदर्शन सेंट्रल स्कूल खरसान चौक रीगा सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने विद्यालय, अभिभावक व शिक्षकगण समेत क्षेत्र के मान-सम्मान को बढ़ाया है. सीबीएसई द्वारा जारी किए गए परिणाम के तहत 88.80 प्रतिशत अंक के साथ आदर्श कुमार प्रथम स्थान पर रहे. इसी प्रकार द्वितीय स्थान पर रहने वाले अंशु मिश्र को 83.60 व 82.80 प्रतिशत अंक के साथ आकांक्षा कुमारी तृतीय स्थान पर रही. बच्चों की सफलता पर विद्यालय के संरक्षक परम पूज्य राजऋषि आचार्य श्री सुदर्शन जी महाराज ने दूरभाष के माध्यम से ढ़ेर सारी शुभकामनायें दी और अपने आशीर्वचन संदेश में उन्होंने बच्चों के सफलता का श्रेय बच्चों की लगन व शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन को दिया. 10 से अधिक बच्चों ने प्रथम श्रेणी से ज्यादा अंक प्राप्त किया है. विद्यालय के सचिव रुद्रेश कुमार सिंह ने भी बच्चों की इस सफलता पर बच्चों सहित उसके अभिभावकों को शुभकामनायें दी है. विद्यालय के प्राचार्य मुनींद्र कुमार सिंह, उप प्राचार्य आकुव खा ने समस्त सफल बच्चों को शुभकामना देते हुए यह कहा कि सुदर्शन परिवार सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है. जवाहर नवोदय विद्यालय, खैरवी के सभी 81 परीक्षार्थियों ने सफलहा हासिल की है. विद्यालय के प्राचार्य अंजुम अर्शी ने बताया कि विद्यालय के शत प्रतिशत विद्यार्थी उतीर्ण हुए हैं. इनमें से 70 प्रतिशत विद्यार्थी 75 प्रतिशत अंकों के साथ और 18 विद्यार्थी 90 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए हैं. खुशनंदन साह 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ फर्स्ट टॉपर, निक्की कुमारी 94 प्रतिशत अंकों के साथ सेकेंड टॉपर, प्रशांत कुमार 93.6 प्रतिशत अंकों के साथ थर्ड टॉपर, सोनी 93.4 प्रतिशत अंकों के साथ फोर्थ टॉपर और प्रिंस कुमार नामक छात्र 92.8 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप फाइव में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है. विद्यालय की इस सफलता से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है. सुरसंड के श्री रविंद्र तिवारी सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर के शत प्रतिशत भैया बहनें सफल रहे. जिनमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सिमरन भारती ने 94.2 फीसदी अंक प्राप्त की है. वहीं द्वितीय स्थान पर हर्ष कुमार ने 87 अंक प्राप्त किया है. जबकि 10 ने 80, 20 ने 70 व 15 ने 60 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किया है. प्रधानाचार्य अमरेश चौबे इन्हें शुभकामनाओं के साथ मिठाई खिलाकर बेहतर भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिया. मौके पर विद्यालय प्रबंधकारिणी के सचिव सीताराम राय, शिक्षण प्रमुख अनिल कुमार, शत्रुघ्न कुमार, राधेश्याम जी व सुधीर कुमार समेत अन्य आचार्य व आचार्या मौजूद थी. सीबीएसई 12वीं परीक्षा में हेलेंस स्कूल के दस बच्चों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किया सीतमढ़ी. हेलेंस स्कूल की छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्टतम प्रदर्शन किया है. निदेशक संजय सिंह एवं प्राचार्या चंदा सिन्हा ने संयुक्त रूप से बताया कि बताया कि 10 छात्र-छात्राओं ने 90 से 100 फीसदी, 32 ने 80-90, 51 ने 70-80, 92 ने 60-70 एवं 52 छात्र-छात्राओं ने 50 से 60 फीसदी अंक प्राप्त किया है. बच्चों की इस अभूतपूर्व सफलता पर निदेशक, प्राचार्या समेत समस्त शिक्षक वृंद ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सारे सुधी अभिभावकों की भूरी – भूरी प्रशंसा की है. डुमरा. के आर्या पब्लिक स्कूल बथनाहा की छात्र-छात्राओं ने सफलता का परचम लहरा कर स्कूल को गौरवान्वित किया है. दसवीं में प्रिंस राज ने 96 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बना है. जबकि आयुष कुमार ने 95.8 फीसदी तो दिव्यांशी कुमारी ने 94.6 फीसदी अंक प्राप्त किया है. इस शानदार सफलता पर निदेशक संजीत कुमार झा, अधीक्षक अमित कुमार व वरीय शिक्षक राजेश कुमार समेत अन्य शिक्षकों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दिया. निदेशक ने बताया कि दसवीं के परीक्षा में स्कूल के कुल 94 बच्चे शामिल हुए थे. जिसमे 17 बच्चे 90 फीसदी से अधिक तो 47 बच्चों ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किया है. इनमे नेहा भारती व प्रखर ने संस्कृत में सौ अंक, नेहा भारती व आकांक्षा ने एसएसटी में 98 अंक एवं दिव्यांशी कुमारी ने अंग्रेजी में 98 अंक प्राप्त किया है. वहीं, बारहवीं में कुल 34 बच्चे सफल रहे है. वाणिज्य संकाय में सलोनी ने 89.9 फीसदी व विज्ञान संकाय में अनुष्का बालिया ने 84.2 फीसदी अंक प्राप्त किया है. रीगा प्रखंड क्षेत्र के कुशमारी गांव निवासी व साधारण परिवार के नरेश महतो की पुत्री रौशनी कुमारी सीबीएसई 10 वीं परीक्षा में 370 अंक प्राप्त कर अपने गांव का नाम रौशन की है. रौशनी ने अपनी सफलता का श्रेय सृष्टि मार्गदर्शन इंस्टिट्यूट के निदेशक संजीव कुमार सिंह के साथ- साथ अपने माता-पिता दी है. वह आगे पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहती है. द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 10वीं व 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. इस परिणाम में सेक्रेड हर्ट स्कूल के 57 छात्र व छात्राओं ने 12वीं एवं 201 छात्र-छात्राओ ने 10वीं की परीक्षा में शामिल होकर सफलता प्राप्त किया है. 12वीं के परिणाम में अंशुमन राज ने विज्ञान संकाय में 93.2 फीसदी यानि 466 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बना है. वहीं 10वीं कक्षा का शुभम कुमार ने 96.4 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बना है. इसी तरह 12वीं में शुभम कुमार ने 91.2 फीसदी, पार्थ वत्स ने 90 फीसदी, मानसी कुमारी ने 87 फीसदी, नीति कुमारी ने 86.8 फीसदी, श्वेता कुमारी ने 85.8 फीसदी, सादिया नाज ने 84.8 फीसदी, अनुराग चंद्रा ने 83 फीसदी, आनंद कुमार झा ने 82 फीसदी, सूरज कुमार ने 80 फीसदी व सत्या ने 79.8 फीसदी अंक प्राप्त किया है. इसकी जानकारी देते हुए निदेशक डॉ क्रिस्टोफर राज व प्राचार्य मेरी एन राज ने बताया कि स्कूल के बच्चो ने प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बेहतर अंक प्राप्त किया है. शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन व बच्चो के परिश्रम का यह परिणाम है कि एक साथ बड़ी संख्या में बच्चो ने सफलता प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version