भिट्ठा थाने में घुसा बाढ़ का पानी,पानी से चौतरफा घिरा श्रीखंडी भिट्ठा व सिमियाही गांव
श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी पंचायत की वार्ड संख्या पांच व दिवारी मतौना पंचायत का सिमियाही गांव बाढ़ के पानी से चौतरफा घिर गया है.
सुरसंड. श्रीखंडी भिट्ठा गांव से होकर बहनेवाली रातो नदी के जलस्तर में एक फुट की हुई वृद्धि से श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी पंचायत की वार्ड संख्या पांच व दिवारी मतौना पंचायत का सिमियाही गांव बाढ़ के पानी से चौतरफा घिर गया है. भिट्ठामोड़ से रातो पुल के बीच एनएच 227 पर तीन फुट पानी चढ़ गया है. भिट्ठा थाना में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. कस्टम कार्यालय के लिए अधिग्रहण किए गए भूमि के मुख्य द्वार पर लगे गेट ग्रिल पिलर समेत धराशायी हो गया है. श्रीखंडी भिट्ठा वार्ड संख्या पांच में जानेवाली एकमात्र पीसीसी सड़क पर चार फुट पानी का तेज बहाव होने से लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. प्रतिवर्ष बाढ़ का कहर झेल चुके उक्त वार्ड के कई परिवार मवेशी के साथ ऊंचे स्थान पर चले गए हैं. पंचायत की मुखिया रेणुका साह व मुखिया प्रतिनिधि रामविवेकी साह ने बताया कि इस बार बाढ़ का पानी सबसे अधिक आ गया है. बाढ़ के पानी से वार्ड संख्या पांच के लोगों की स्थिति काफी खराब है. उन्होंने जिला प्रशासन से बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने व बाढ़ पीड़ितों को सरकारी सहायता मुहैया कराने का आग्रह किया है. — दिवारी मतौना पंचायत में बाढ़ ने मचायी तबाही इधर, दिवारी मतौना पंचायत का सिमियाही गांव बाढ़ के पानी से चौतरफा घिर गया है. वार्ड सदस्य प्रतिनिधि नजारे अंसारी ने बताया कि वार्ड संख्या छह के करीब डेढ़ दर्जन अनुसूचित जाति परिवार मवेशी के साथ श्रीखंडी भिट्ठा गांव के कंटाही स्कूल में शरण लिए हुए है. बाढ़ पीड़ितों के लिए अब तक सरकारी सहायता नदारद है. उन्होंने बताया कि अपने स्तर से शरणार्थियों के लिए चूड़ा मीठा की व्यवस्था की है. वार्ड संख्या चार में पीसीसी सड़क पर तीन फुट पानी चल रहा है. वार्ड संख्या पांच में करीब डेढ़ दर्जन घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. गांव की अन्य सभी रास्ते पर दो से तीन फुट पानी बह रहा है. धान की फसलें भी बाढ़ के पानी में डूब गयी है. संवाद प्रेषण तक जलस्तर की स्थिति यथावत बनी हुई थी. — नगर पंचायत के वार्ड संख्या दो की स्थिति नारकीय विगत तीन दिन हुई मूसलाधार बारिश से नगर पंचायत का वार्ड संख्या दो में बाढ़ जैसे हालात बना हुआ है. पानी का निकासी नहीं होने से सिनेमा रोड से एसएच 87 को जोड़नेवाली पीसीसी सड़क पर एक से दो फुट पानी लगा हुआ है. जलजमाव के चलते दर्जनों परिवार व व्यवसायियों को पानी हेलकर बाजार या अपने प्रतिष्ठान पर जाने की विवशता है. वहीं, उक्त पथ में स्थित कई शिक्षण संस्थानों के बच्चों को स्कूल जाने में काफी कठिनाई हो रही है. उक्त वार्ड में लगे जलजमाव की निकासी नगर प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है