शाहपुर शीतलपट्टी पंचायत के कई घरों में घुसा बाढ़ का पानी

प्रखंड क्षेत्र की शाहपुर शीतलपट्टी पंचायत के मनियारी, बदुरी, शीतलपट्टी समेत अन्य कई गांवों के कई घरों

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 8:41 PM

बथनाहा. प्रखंड क्षेत्र की शाहपुर शीतलपट्टी पंचायत के मनियारी, बदुरी, शीतलपट्टी समेत अन्य कई गांवों के कई घरों में रविवार को बाढ़ का पानी घुस गया. इससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बदुरी गांव निवासी बब्लू दास, लालबाबू दास, कांति देवी, रेखा देवी आदि लोगों ने बताया कि सोनबरसा प्रखंड के बगहा पंचायत के मोहचट्टी गांव में बने लखनदेई नदी का बांध लगभग 250 फीट में टूट गया, जिसका निकलता पानी बथनाहा प्रख़ड के शाहपुर शीतलपट्टी पंचायत के बदुरी, शीतलपट्टी, मनियारी आदि गांवों के कई घरों में घुस गया. हालांकि अधिकारी बांध टूटने से अनभिज्ञता जता रहे हैं. स्थानीय मुखिया राजकिशोर सहनी ने बताया कि शीतलपट्टी गांव के वार्ड नंबर 1, 2, 3, 4 व मनियारी गांव के वार्ड नं 5, 6, 7, 8 में आए बाढ़ के पानी से आम जनजीवन पुरी तरह ठप हो गया है. प्रखंड व अंचल से अब तक बाढ़ को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है. जबकि पूर्व में शाहपुर शीतलपट्टी पंचायत बाढ़ को लेकर अति संवेदनशील है, जिसकी सूचना दे दी जा चुकी है. बीडीओ अजीत कुमार प्रसाद ने बताया कि आपदा में अंचलाधिकारी की जिम्मेदारी बनती है, वहीं जवाब देंगे. वैसे मुखिया जी से पूछता हूं. वहीं, सीओ अमरदीप कुमार ने बताया कि अंचल में अभी तक एक भी नाव नहीं है. वैसे स्थानीय मुखिया को दो नाव भाड़ा पर लेने का निर्देश दिया गया था. एसडीओ से बात करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version