नगर आयुक्त से मिला फुटपाथ दुकानदार संघ
शहर स्तरीय फुटपाथ दुकानदार संघ के लोगों ने बुधवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचकर नगर आयुक्त को एक मांग-पत्र सौंपा.
सीतामढ़ी. शहर स्तरीय फुटपाथ दुकानदार संघ के लोगों ने बुधवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचकर नगर आयुक्त को एक मांग-पत्र सौंपा. संघ ने आवेदन के माध्यम से नगर आयुक्त को बताया है कि शहर में निगम के अभियान दल द्वारा फुटपाथी दुाकनदारों को अतिक्रमण हटाने के नाम पर ठेला उठा लिया जाता है और पांच सौ से पांच हजार रुपये तक जुर्माना वसूला जाता है, जो न्याय संगत नहीं है, क्योंकि निगम प्रशासन के द्वारा इनके लिए अभी तक आधिकारिक रूप से कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. कुछ जगहों पर वेंडिंग जोन बनाये भी गये हैं तो वहां वेंडर को बैठने के लिए बोला गया है, लेकिन निगम की ओर से किसी तरह का अनुमति-पत्र नहीं दिया गया है. इसके कारण वेंडिंग जोन में भी पूरी अराजकता का माहौल है. बताया है कि नगर निगम के द्वारा शहर में करीब 2500 वेंडरों का सर्वे कराया गया, लेकिन सभी को विक्रय प्रमाणपत्र व पहचानपत्र निर्गत नहीं किया गया है. नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर वेंडर्स को मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, यह न्यायोचित नहीं है.
— संघ ने रखी ये मांगें
संघ द्वारा नगर आयुक्त से आवेदन के जरिये वेंडिंग सर्टिफिकेट प्राप्त वेंडरों के उत्पीड़न और बेदखली पर रोक लगाने, जिन जगहों के लिए विक्रय प्रमाणपत्र जारी किया गया है, उन जगहों को वेंडिंग जोन घोषित कर वेंडिंग जोन का बोर्ड लगाने, उन जगहों पर दुकान चलाने के लिए वेंडरों को प्रमाणपत्र देने, नगर विक्रय समिति की बैठक एवं सहमति के बिना फुटपाथी दुकानदारों पर कोई फैसला नहीं लेने, किसी भी व्यावसायिक वसावट पर फुटपाथी दुकानदारों को पहला हक देने, पीएम स्वनिधि योजना का सभी स्ट्रीट वेंडरों को लाभ देने, शिकायत निवारण समिति का शीघ्र गठन करने, पार्लियामेंट स्टेंडिंग कमिटी के दिशा-निर्देशों को जल्द लागू करने, टीवीसी की बैठक बुलाकर सभी सीओवी प्राप्त वेंडर्स से वेंडिंग शुल्क निर्धारित करने व सर्वेक्षण से वंचित फुटपाथी दुकानदारों का सर्वे कराने की मांग की गयी है. मौके पर संघ के पदाधिकारी आफताब अंजुम बिहारी, विपीन कुमार चौधरी, समीउल्लाह, जावेद, पिंकी कुमारी, लाल, संजीव कुमार व अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है