सीतामढ़ी/पुपरी. तीन दिन की नरमी के बाद रविवार को एक बार फिर सूरज की तपिश और प्रचंड गर्मी से जिलेवासियों को सामना हुआ. सुबह करीब 10 से शाम करीब पांच बजे तक धरती तपती रही, जिसके चलते लोग गर्मी से परेशान रहे. करीब पांच घंटे तक सड़कें और बाजार सूने पड़े रहे. शाम को जाकर सड़कों और हाट-बाजारों में लोगों की चहलपहल तेज हुई. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 42 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बताया कि सोमवार से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. सोमवार से शुक्रवार के बीच तेज हवा के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है. बारिश के कारण सोमवार को अधिकतम तापमान गिरकर 38 डिग्री तक पहुंचने का पूर्वानुमान है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. बारिश के कारण अगले तीन दिन में जिले का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का पूर्वानुमान जताया गया है. बताया गया कि बताया कि अधिकतम व न्यूनतम तापमान में अधिक अंतर होने के कारण मौसम में बदलाव आने की उम्मीद है. 11 मई तक बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. आठ और नौ मई का मौसम सबसे अधिक खराब रहने का अनुमान है. आज से मौसम खराब हो सकता है. सोमवार और मंगलवार को एक से पांच एमएम बारिश हो सकती है. वहीं, अगले चार-पांच दिन में करीब 25 से 30 एमएम बारिश का पूर्वानुमान है. बारिश का सिलसिला उसके बाद भी जारी रह सकता है.डॉ राम इश्वर प्रसाद, प्रधान वैज्ञानिक, जिला कृषि विज्ञान केंद्र.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है