22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नानपुर में टूरिस्ट बस से 13 लाख मूल्य का विदेशी शराब बरामद, तस्कर फरार

मद्य निषेध, उत्पाद विभाग व थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर सोमवार की रात संयुक्त कार्रवाई में कोइली गांव स्थित ईंट भट्ठा के पास घेराबंदी कर टूरिस्ट बस से लगभग 13 लाख मूल्य के विदेशी शराब (हरियाणा निर्मित) बरामद की है.

नानपुर( सीतामढ़ी). मद्य निषेध, उत्पाद विभाग व थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर सोमवार की रात संयुक्त कार्रवाई में कोइली गांव स्थित ईंट भट्ठा के पास घेराबंदी कर टूरिस्ट बस से लगभग 13 लाख मूल्य के विदेशी शराब (हरियाणा निर्मित) बरामद की है. हालांकि चालक व तस्कर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि टूरिस्ट बस (एआर 01वाइ 8016) के तहखाना में छिपाकर रखा गया 154 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गयी है. जब्त शराब का अनुमानित मूल्य लगभग 13 लाख रुपये है. मौके से पिकअप वैन(बीआर 06जीडी 8204), ग्लैमर बाइक(बीआर 07बी 3603) एवं मोबाइल भी बरामद किया गया है. मोबाइल व जब्त वाहनों के आधार पर पुलिस टीम तस्करों की पहचान कर रही है. बकौल थानाध्यक्ष, सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप आयी है तथा तस्करों के द्वारा इसे ठिकाने लगाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दी. तलाशी के क्रम में टूरिस्ट बस के तहखाने से शराब का खेप बरामद किया गया है. इस संदर्भ में बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में चार से पांच अज्ञात तस्करों को आरोपित किया गया है. छापेमारी टीम में पुअनि शिवम कुमार, सनोज कुमार के अलावा सशस्त्र बल भी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें