किसानों की मांग पर वन विभाग ने 25 नीलगाय को मार गिराया

प्रखंड के मलाही पंचायत के करुणा व मलाही गांव में शुक्रवार को जिला से आयी वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से 25 नीलगाय (घोड़परास) को बंदूक से मार गिराया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 10:54 PM

सुरसंड. प्रखंड के मलाही पंचायत के करुणा व मलाही गांव में शुक्रवार को जिला से आयी वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से 25 नीलगाय (घोड़परास) को बंदूक से मार गिराया. मारे गए सभी नीलगायों को पंचायत स्तर पर शनिवार को मिट्टी में दफना दिया गया. वन विभाग की टीम में पदाधिकारी अरुण प्रसाद व शूटर आलोक कुमार के अलावा अन्य कई अधिकारी शामिल थे. नीलगाय के आतंक से इस पंचायत के किसान विगत कई वर्षों से काफी परेशान थे. एक साथ दर्जनों की झुंड में निकले नीलगाय किसानों के खेतों में लगी खरीफ, रबी, दलहन, आलू, प्याज व सब्जी के अलावा अन्य सभी तैयार फसलों को चट कर जा रहा था. एक साथ 25 नीलगायों के मारे जाने के बाद अब किसानों ने राहत की सांस ली है. हालांकि अभी भी दर्जनों नीलगाय बगीचा व नदी के किनारे घने जंगल में छुपा हुआ है. प्रखंड में पहली बार मलाही पंचायत में नीलगाय को मार गिराये जाने का अभियान चलाया गया है. विदित हो कि गत माह में 18 नवंबर को ग्रामीणों द्वारा पंचायत की मुखिया गीता देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन की गयी थी. जिसमें नीलगाय से किसानों के खेतों में लगी फसल की हो रही बर्बादी पर प्रस्ताव पारित कर उसकी प्रतिलिपि डीएम, वन विभाग व जिला कृषि पदाधिकारी को भेज दी गयी थी. इस प्रस्ताव के आलोक में किसानों की दुर्दशा को देखते हुए संबंधित अधिकारियों ने अभियान चलाकर 25 नीलगाय को मार गिराया. पंचायत वासियों ने इस अभियान की सफलता पर डीएम, वन विभाग व जिला कृषि पदाधिकारी के प्रति आभार जताया है. मौके पर करुणा गांव के पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र प्रसाद ठाकुर, उपमुखिया सीताराम चौबे, घनश्याम चतुर्वेदी, विजय चतुर्वेदी, अभय चौबे, शैलेंद्र चौबे, लक्ष्मण चतुर्वेदी, सुरेश राय, ललितेश्वर चौबे, सुखराम चौबे, गजेंद्र चौबे, भरत चौबे, रहेश राय, जनक पंडित व मलाही गांव के गोपाल सिंह, मनोज सिंह, बाबुल सिंह, जयप्रकाश सिंह, चुल्हाई महतो, राजेंद्र महतो, भोला राय, मो फूल हसन व मो मुजीबुर्रहमान उर्फ छोटे समेत पंचायत के कई किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version