28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुतही में पुत्री के देवर की हत्या मामले में पूर्व मुखिया गिरफ्तार

पुत्री के देवर की हत्या मामले में भुतही थाने की पुलिस ने शुक्रवार को सोनबरसा थाना के चक्की गांव में छापेमारी कर पूर्व मुखिया दिनेश राय को गिरफ्तार कर लिया.

सोनबरसा. पुत्री के देवर की हत्या मामले में भुतही थाने की पुलिस ने शुक्रवार को सोनबरसा थाना के चक्की गांव में छापेमारी कर पूर्व मुखिया दिनेश राय को गिरफ्तार कर लिया. स्व योगेंद्र राय के पुत्र पूर्व मुखिया दिनेश राय इस मामले के अभियुक्त हैं. थानाध्यक्ष कुमार प्रभाकर ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि 23 मई को फतेहपुर व बेला गांव के बीच एनएच 77 सरेह मे बाजपट्टी थाना क्षेत्र के महुआइन गांव के एक युवक को टेंपो से उतारकर गर्दन रेतकर और गोली मारकर हत्या कर दिया था. मृतक की मां स्व रामवृक्ष राय की पत्नी राजवंती देवी ने लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें बड़े पुत्र प्रेमशंकर राय, बहु निशा निधि समेत नौ लोगों को नामजद आरोपी बनाया था. जिसमे बतायी थी कि धन के लालच में सभी नौ आरोपी ने अन्य दो चार बदमाशों के साथ मिलकर मेरे पुत्र पप्पू की हत्या कर दिया. इस मामले में पुलिस को सभी आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वंही, बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी की भारत समेत नेपाल के पुलिस को तलाश थी. वह दर्जनों संगीन मामलों में अभियुक्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें