4.50 करोड़ गबन के आरोप में एलएनटी फाइनेंस कंपनी के पूर्व कर्मी गिरफ्तार
भोरहा गांव में छापेमारी कर एलएनटी फाइनेंस लिमिटेड कंपनी से अपने साथी के धोखाधड़ी कर 4.30 करोड़ रुपए गबन करने मामले में आरोपित कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचनाा के आधार पर जिले के रीगा थाना अंतर्गत भोरहा गांव में छापेमारी कर एलएनटी फाइनेंस लिमिटेड कंपनी से अपने साथी के धोखाधड़ी कर 4.30 करोड़ रुपए गबन करने मामले में आरोपित कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित कुंदन स्थानीय निवासी राजकिशुन साह का पुत्र है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव ने बताया कि 16 मइ 2023 को कंपनी के प्रबंधक अमित सिन्हा द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसमें कुंदन कुमार, कन्हैया कुमार, राहुल कुमार, हरिओम, नीतेश कुमार, सोनू कुमार, रोहित चंद्रवंशी व मो फैयज अहमद को आरोपित किया गया था. आरोपितों पर धोखाधड़ी कर एलएनटी फाइनेंस कंपनी लिमिटेड से 4.50 करोड़ रुपए का गबन करने आरोप लगाया गया था. मामले को लेकर कांड संख्या-121/23 दर्ज की गयी थी. आरोपित को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है