Loading election data...

नेपाल के पूर्व मंत्री रामचंद्र राय की तेज धारदार हथियार से हत्या

खंड मुख्यालय के सटे नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा निवासी राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी(नेपाल) के केंद्रीय सदस्य एवं पूर्व भूमि सुधार मंत्री,

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 9:43 PM

सोनबरसा(सीतामढ़ी). प्रखंड मुख्यालय के सटे नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा निवासी राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी(नेपाल) के केंद्रीय सदस्य एवं पूर्व भूमि सुधार मंत्री, नेपाल सरकार 76 वर्षीय रामचंद्र राय की रविवार की रात्रि में अज्ञात अपराधियों ने तेज धारदार हथियार से प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी. हमलावरों ने चंद्रनगर गांवपालिका के रतनपुर गांव स्थित उनके फॉर्म हाउस में उक्त घटना को अंजाम दिया है. हत्या की खबर पर पूरे जिले में आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते महिला व पुरुष की भीड़ जुट गयी. घटना की खबर पर सर्लाही जिले के एसपी रविंद्र सिंह व डीएसपी दीपक श्रेष्ठ सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. नेपाल पुलिस ने संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिससे सघन पूछताछ चल रही है. छानबीन के बाद पुलिस ने जिला अस्पताल, मलंगवा में पूर्व मंत्री के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया. एसपी ने नेपाली मीडिया को बताया कि हत्या से जुड़े तमाम बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. मालूम हो कि मृतक पूर्व मंत्री रामचंद्र राय मंलगवा नगरपालिका अध्यक्ष नागेंद्र कुमार यादव के बड़े भाई थे. वे तीन बार सर्लाही के सांसद और एक बार केंद्रीय मंत्री रहे. स्व राय अपने पीछे दो पुत्र और पांच पुत्री समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. पूर्व मंत्री स्व राय के निर्मम हत्या पर मधेश प्रदेश सरकार के श्रम तथा यातायात मंत्री कौशल किशोर यादव, मधेश सरकार के पूर्व अर्थ मंत्री संजय कुमार यादव, विधायक जंगीलाल राय, पूर्व विधायक अशोक कुमार यादव, नेपाली कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सरोज कुमार यादव उर्फ राजू, व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, विकास अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, डॉ राहुल कुमार यादव ने शोक जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version