सीतामढ़ी. नगर के ललित आश्रम स्थित जिला कांग्रेस मुख्यालय में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व राजीव गांधी की 33वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. उपस्थित कांग्रेसियों ने सर्वप्रथम स्व गांधी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. जिलाध्यक्ष सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व गांधी आधुनिक भारत के निर्माता थे. उन्होंने देश में साइंस एंड टेक्नोलॉजी का इतना विकास किया कि आज हर घर में टीवी और हर हाथ में मोबाइल है. वे शांति और सद्भावना की मिसाल थे. इस मौके पर सीताराम झा, ताराकांत झा, संपूर्णानंद झा, मो अफाक खान, अर्जुन खिरहर, रामबाबू सिंह, अंजारुल हक तौहीद, विपिन झा, रंजीत कुमार गुप्ता, सुरेश प्रसाद सिंह, नितेश मिश्रा, सुभाष यादव, तुफैल अहमद, वीरेंद्र कुशवाहा, अरुण तिवारी, मणिभूषण कुमार, ब्रजेश पासवान, मोहम्मद तौसीफ, संजय कुमार शर्मा, सुरेंद्र सिंह, गुड्डू यादव, सुरेंद्र प्रसाद यादव, निर्मला राय, रितु देवी, उषा शर्मा, रीता सिन्हा, शंभू सिंह, अंजनी सिंह, राम उदय बैठा, ज्वाला प्रताप सिंह, श्याम दास, रवि कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है