मीनापुर के रालोमो के प्रखंड अध्यक्ष व पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या
जिले के महिंदवारा ओपी के चक्की ढाब में एक व्यवसायी को लकड़ी खरीदने के बहाने बुलाकर अपराधियों ने गोली मार दी़
सीतामढ़ी . जिले के महिंदवारा ओपी के चक्की ढाब में एक व्यवसायी को लकड़ी खरीदने के बहाने बुलाकर अपराधियों ने गोली मार दी़ घटना मंगलवार की दोपहर करीब 1.30 बजे दिन में हुई़ मृतक की पहचान रामपुरहरि थाना क्षेत्र के खरहर गांव के रामप्रीत प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार के रूप में हुई. वे कोइली पंचायत के पूर्व सरपंच व वर्तमान में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के प्रखंड अध्यक्ष थे. वह अपने दरवाजे पर प्लाइ मिल चलाते हैं. मृतक के पिता रामप्रीत ने बताया कि मनोज तीन भाई है. बड़ा भाई संजय, मनोज व छोटा भाई सुशील है. सभी खेती-किसानी करते हैं. मनोज अपने परिवार के साथ मुजफ्फरपुर में रहता है. लेकिन रोज घर आकर प्लाइ मिल की देखरेख करता था. मिल के लिए लकड़ी भी खरीदता था. मंगलवार को चार चक्का से करीब 12 बजे घर पहुंचा और मां तैयार रहने की बात कहकर मिल में चला गया था़ नया साल पर मजदूरों को पैसा देने के लिए कर रहा था हिसाब पिता ने बताया कि नया साल को लेकर काम कर रहे मजदूरों को पैसा देने के लिए मिल में ही हिसाब कर रहा था. इसी बीच किसी का लकड़ी खरीदने के लिए फोन आया़ इसके बाद वह बाइक से अकेले चला गया़ कुछ ही देर बाद 1.40 बजे पता चला कि चक्की ढाब में मनोज को किसी ने गोली मार दी है. हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे तो तब तक मनोज की मौत हो चुकी थी. अपराधियों ने मनोज के मुंह में भी गोली मार दी थी. बाइक वहीं पर थी. घटनास्थल पर पहुंची महिंदवारा ओपी पुलिस व डीएसपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. बाद में फोरेंसिक टीम ने जांच के लिए नमूना इकट्ठा कर ले गयी. मुजफ्फरपुर जाने के लिए मां करती रही इंतजार मनोज को दो बेटी व एक बेटा है. एक बेटी प्रियांशु (19) कोटा में पढ़ती है. दूसरी बेटी सलोनी (17), पुत्र आदर्श (14) व पत्नी राजकुमारी देवी मुजफ्फरपुर में डेरा पर रहते हैं. मनोज की मां देवकी देवी को डॉक्टर से दिखाने के लिए ले जाना था़ इस कारण कार से मनोज घर आया था. इधर, मां खाने-पीने की सामग्री व कपड़ा बांध कर शाम में जाने की तैयारी कर चुकी थी. इसी बीच घटना हो गयी. गांव में 1980 से चल रहा विवाद हो चुका है खत्म पिता ने यह भी बताया कि 1980 से चल रहे विवाद में अबतक गांव के कई लोगों की जान चली गयी है. लेकिन विवाद के कारण बताने में असमर्थ थे. खरहर गांव के पूर्व सरपंच व पड़ोसी रामचंद्र प्रसाद का कहना है कि सभी विवादों समाधान अंतिम चरण में था. अब सभी लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं और साथ खा-पी भी रहे हैं. इसी बीच ऐसी घटना होना आश्चर्यजनक है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव दरवाजे पर पहुंचते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी. पत्नी राजकुमारी देवी, मां देवकी देवी, भाभी रिंकू कुमारी सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़ बेटे को याद कर मां बार-बार बेहोश हो जा रही थी. पिता ने बताया कि बुधवार को प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया जायेगा. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पोस्ट कर घटना पर दुख जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है