Loading election data...

सहकारिता मंत्री ने किया गोदामों के निर्माण का शिलान्यास

सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने शुक्रवार को जिले के 11 प्रखंडों में 15 गोदामों के निर्माण के लिए शिलान्यास किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 10:48 PM

सीतामढ़ी. सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने शुक्रवार को जिले के 11 प्रखंडों में 15 गोदामों के निर्माण के लिए शिलान्यास किया. गौरतलब है कि कृषि रोड मैप के तहत पैक्सों में गोदाम का निर्माण कराया जा रहा है. मंत्री ने रून्नीसैदपुर व्यापार मंडल में बने गोदाम का उद्घाटन भी किया. मौके पर डीसीओ, सहकारिता बैंक के प्रबंध निदेशक व जिला अंकेक्षण पदाधिकारी संत अन्य मौजूद थे. इससे पूर्व मंत्री डॉ कुमार ने डीएवी स्कूल, डुमरा में पौधारोपण किया. जिन पैक्सों में गोदाम के निर्माण का मंत्री डॉ कुमार ने शिलान्यास किया, उनमें क्रमश: नानपुर प्रखंड के बाथ असली, जानीपुर व मोहनी, सोनबरसा प्रखंड के कचोर, पुरनदाहा राजवाड़ा पश्चिमी, सुरसंड प्रखंड के श्रीखंडी भिट्ठा पश्चिमी, डुमरा प्रखंड के भूपभैरों, बेलसंड प्रखंड के कंसार, रीगा प्रखंड के कुसमारी, परिहार प्रखंड के महादेवपट्टी व सिरसिया, बथनाहा प्रखंड के रूपौली, बैरगनिया प्रखंड के बेलगंज और बोखड़ा प्रखंड के भाउर पैक्स में गोदाम का निर्माण कार्य होना है. बताया गया है कि उक्त गोदामों के निर्माण पर 680.354 लाख रुपये खर्च होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version