मेजरगंज में शराब व आर्म्स के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

लाशी के क्रम में कमर से 315 बोर का एक देसी कट्टा तथा पॉकेट से एक जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 10:06 PM

मेजरगंज. पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी मात्रा में नेपाली शराब तथा आर्म्स के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया, जबकि दो फरार होने में सफल हो गया. गिरफ्तार चारों में तीन बसबिट्टा हसनपुर निवासी नरेंद्र राय, पप्पू राय तथा रघुनाथपुर निवासी धर्मेंद्र पटेल लाइनर की भूमिका में गिरफ्तार किया गया, तो हरपुर कला गांव निवासी नितेश कुमार उर्फ विकेश कुमार को पुलिस ने चोरी के बाइक से शराब की खेप नेपाल से लाते समय बॉर्डर से गिरफ्तार किया. उसके पास से 180 लीटर नेपाली देसी शराब बरामद किया गया, वहीं तलाशी के क्रम में कमर से 315 बोर का एक देसी कट्टा तथा पॉकेट से एक जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया. इस संबंध में शनिवार को स्थानीय थाना में दारोगा शिवचंद यादव के आवेदन पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें गिरफ्तार चारों के अलावे मौके से फरार शराब तस्कर सहियारा थाना क्षेत्र के छोटकी डीहठी गांव निवासी विक्की सिंह तथा स्थानीय थाना के हरपुर कला निवासी शिव शंकर दास को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में बताया है कि दोनों देश के सीमावर्ती गांव में शराब तस्करों का बड़ा रैकेट काम कर रहा है जहां पुलिस और एसएसबी की हर गतिविधि पर तस्करों की नजर होती है, इसमें तस्कर के अलावे बहुत सारे लाइनर होते हैं. थानाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि तस्करों की भी हर गतिविधियों पर पुलिस की नजर है, इस दिशा में कार्रवाई लगातार की जा रही है. गिरफ्तार चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version