सीतामढ़ी. डुमरा थाने की पुलिस टीम ने बुधवार की देर शाम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्तियों में मेहसौल थाना क्षेत्र के बिनमा टोला कृष्णानगर वार्ड नंबर 25 निवासी स्व मोस्तफा खान के पुत्र बबलू खान, कन्हौली थाना क्षेत्र के मुरहाडीह गांव निवासी गनौरा शाह के पुत्र शकील शाह, नगर थाना क्षेत्र के हुसैना वार्ड नंबर दो निवासी सलाउद्दीन खुरैशी के पुत्र शहाबुद्दीन, रीगा थाना क्षेत्र के शिवहर गांव निवासी तलेवर महतो के पुत्र दिलीप कुमार शामिल है. डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने गुरुवार को बताया कि इन व्यक्तियों के पास से तीन मोटरसाइकिल के अलावा तीन गाड़ियों का मास्टर चाभी का गुच्छा बरामद किया गया है. बताया है कि डुमरा थाना, कोर्ट के आसपास, नगर थाना तथा पुनौरा थाना क्षेत्र में हो रहे लगातार मोटरसाइकिल चोरी में की गयी प्राथमिकी के अनुसंधान के दौरान वाहन चोरी करते हुए एक व्यक्ति का वीडियो फुटेज प्राप्त हुआ था. वाहन चेकिंग के क्रम में डुमरा रोड नंबर दो में बबलू खान नामक व्यक्ति को रोक कर पूछताछ की गयी. उस व्यक्ति का चेहरा वीडियो फुटेज में आये व्यक्ति के चेहरा से मिलता जुलता था. तब उस व्यक्ति की तलाशी ली गयी. उसके पास से मास्टर चाभी का गुच्छा बरामद किया गया. इस संबंध में बताया कि ये मास्टर चाभी है जिससे किसी भी गाड़ी का लॉक खुल जाता है एवं डुमरा थाना, डुमरा कोर्ट परिसर के आसपास, नगर थाना, पुनौरा थाना क्षेत्र में घूम घूमकर अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी कर बेच देता है. उसकी निशानदेही पर परोहा गांव में बगीचा एवं बांसवाड़ी की घेराबंदी कर अन्य तीन को पकड़ लिया गया. इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कर चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष के अलावा पुअनि पिंटू कुमार, आत्मानंद कुमार व सशस्त्र बल शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है