सीतामढ़ी. बाल श्रम एवं बाल दुर्व्यापार पर रोक लगाने को लेकर जिला पुलिस की विशेष किशोर पुलिस इकाई के द्वारा बचपन बचाओ आंदोलन के सहयोग से लगातार पहल की जा रही है. वरीय पुलिस उपाधीक्षक सह विशेष किशोरपुलिस इकाई के नोडल पदाधिकारी मो नजीब अनवर के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को जिले के रीगा थाने की पुलिस एवं बचपन बचाओ आंदोलन की संयुक्त टीम ने स्थानीय थाना क्षेत्र में बाल-श्रम के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान चार बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया. बचपन बचाओ आंदोलन के वरिष्ठ स प्रॉजेक्ट अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रीगा थाना क्षेत्र के रमनगरा बाजार एवं भवदेपुर में अलग-अलग दुकानों, मोटर गैरेज व चूड़ी कारखानों से चारों बाल-श्रमिकों को मुक्त करवाया गया. वहीं, बाल श्रम करवाने वाले नियोजकों पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है