18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्तौल व कारतूस के साथ चार बदमाश गिरफ्तार, नौ फरार

विशेष छापेमारी अभियान के दौरान रविवार की शाम बथनाहा थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी व सहायक अवर निरीक्षक राज कुमार यादव ने सशस्त्र पुलिस बलों के सहयोग से भगवानपुर चौक के पास अपराध की योजना बना रहे दो बदमाश को पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार व फरार बदमाश नेपाल, सीतामढ़ी, शिवहर व पूर्वी चंपारण के सीतामढ़ी. विशेष छापेमारी अभियान के दौरान रविवार की शाम बथनाहा थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी व सहायक अवर निरीक्षक राज कुमार यादव ने सशस्त्र पुलिस बलों के सहयोग से भगवानपुर चौक के पास अपराध की योजना बना रहे दो बदमाश को पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश की पहचान पड़ोसी देश नेपाल के सर्लाही जिला अंतर्गत बसतपुर सर्लाही गांव निवासी स्व बच्चु साह के पुत्र उदनारायण साह व नेपाल के महोतरी जिला अंतर्गत किशाननगर वार्ड नंबर 6 निवासी रामलाल साह के पुत्र मनोज कुमार के रूप में की गयी है. उदनारायण साह के कमर में दाहिने तरफ से एक लोडेड देशी कट्टा, जिसे अनलोड करने पर एक जिंदा गोली, एक चाकू एवं मनोज कुमार साह के कमर से दाहिने तरफ खोसा हुआ एक लोडेड देशी कट्टा, जिसे अनलोड करने पर एक जिंदा गोली व एक चाकू बरामद किया गया. –गिरफ्तार बदमाशों ने साथियों का नाम बताया बताया गया कि थानाध्यक्ष श्री चौधरी वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निकले थे. भगवानपुर चौक पर पहुंचने पर कुछ लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस बल के सहयोग से दो बदमाश को पकड़ लिया गया, लेकिन आठ बदमाश भागने में सफल हो गये. गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि भागने वालों में जामिल अख्तर उर्फ निरहुआ उर्फ टकला पिता जुमन अंसारी, साकिन सियरचौक थाना हिरम्बा जिला शिवहर, प्रमोद साह उर्फ डॉक्टर पिता मिखारी साह साकिन शिवनगर वार्ड नं0-01 थाना बेला जिला सीतामढ़ी, विवेक मडल पिता नागेंद्र मंडल साकिन सोनबरसा वार्ड नं07, पश्चिमीटोला थाना सोनबरसा जिला सीतामढ़ी, धर्मेन्द्र नट उफर्रु बुढ़वा साकिन हुसैनी, थाना डुमरिया घाट, जिला पुर्वी चंपारण, जयराम पासवान पिता श्री पासवान, साकिन डी. टोल पुनरवास, थाना लालबंदी, जिला सर्लाही, नेपाल, सियाराम पासावन, रतिया पासवान, साकिन डी. टोल पुनरवास थाना लालबंदी जिला सर्लाही नेपाल, अमरपति पासवान उर्फ कांक्षा पिता स्वर्गनाथ पासवान, साकिन डी. टोल पुनरवास थाना लालबंदी जिला सर्लाही नेपाल, ललित पासवान उर्फ बनचुका साकिन डी. टोल पुनरवास थाना लालबंदी जिला सर्लाही नेपाल, मुन्ना नट पिता धर्मेन्द्र नट साकिन हुसैनी थाना डुमरिया घाट जिला पूर्वी चंपारण बताया है. दो-तीन अज्ञात भी बताये गये है. छापेमारी में सिपाही सुनील कुमार व अमनराज भी शामिल थे. बॉक्स में –शातिर बदमाश किरार व इदरीश नट भी गिरफ्तार इधर, विशेष छापेमारी अभियान के तहत थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने डकैती व लूटकांड की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के मोस्ट वांटेड अपराधी किरार नट साकिन रूपौली थाना तरियानी जिला शिवहर व इदरिश नट पिता खलील नट को गिरफ्तार किया है. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने हैदरा मील (बथनाहा थाना) के पास झाडी में छिपाकर रखा हुआ लूट का मोबाइल व संजय नट के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बांस काटने वाला आरी हैदरा मील के अधीक्षक के आवास के समीप झाडी में छिपाकर रखी हुई बरामद की है. उक्त दोनों द्वारा अपने गिरोह का नाम बताया गया है. अभी हाल में 14 जुलाई को गिरफ्तार बदमाशों ने सुधीर गुप्ता के घर धावा बोलकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान सुधीर गुप्ता को कुल्हाड़ी से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इदरीश नट पर सीतामढ़ी जिला के नानपुर, पुपरी, बथनाह व मधुबनी जिला के पंडौल में आपराधिक मामला दर्ज है. दोनों बदमाश के चालाकी का सहज अंदाज लगाया जा सकता कि घटना को अंजाम देने के बाद यह बेतिया में अपने साढ़ू के घर छिपकर फिर दूसरी घटना को अंजाम देने की योजना बनाते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें