अगलगी में चार घर राख, लाखों की क्षति
प्रखंड क्षेत्र की मोहनी मंडल पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 14 में बिजली के शॉर्ट सर्किट से हुई अगलगी में रामप्रीत राय, कर्मवीर राय, रंजन कुमार व वीणा देवी का घर समेत अनाज, कपड़ा व लाखों की अन्य सामग्री जल कर राख हो गयी.
सुप्पी. प्रखंड क्षेत्र की मोहनी मंडल पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 14 में बिजली के शॉर्ट सर्किट से हुई अगलगी में रामप्रीत राय, कर्मवीर राय, रंजन कुमार व वीणा देवी का घर समेत अनाज, कपड़ा व लाखों की अन्य सामग्री जल कर राख हो गयी. पंसस अंजय पटेल ने बताया कि घटना में वीणा देवी एक बकरी व उसका तीन बच्चा भी जल गया है. वहीं, कुमारी देवी व वीणा देवी झुलस कर जख्मी हो गई. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने उसे इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया. आग की चपेट में आने से दिवाकर मिश्र का बसवाड़ी भी पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है