24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चावल दुकान में घुसकर हथियार के बल चार लाख लूटे

थाना क्षेत्र के हनुमान चौक (भारत-नेपाल सीमा) के समीप सोमवार को दोपहर बेखौफ बदमाशों ने चावल दुकान में घुसकर चार लाख रुपये लूट लिये.

सोनबरसा (सीतामढ़ी) थाना क्षेत्र के हनुमान चौक (भारत-नेपाल सीमा) के समीप सोमवार को दोपहर बेखौफ बदमाशों ने चावल दुकान में घुसकर चार लाख रुपये लूट लिये. वारदात को अंजाम देने के बाद हल्ला होने पर काले रंग की प्लसर बाइक पर सवार तीनों बदमाशों में एक भागने के क्रम में पिस्टल से फायरिंग कर दोस्तियां-नरंगा एनएच 77 के रास्ते भाग निकला. हालांकि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ. लूट व फायरिंग की घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ-2 सह एएसपी आशीष आनंद, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा, कन्हौली थानाध्यक्ष सेंटू कुमार, पुअनि मुकेश कुमार, भवानी कुमारी, अवध किशोर राम दल बल के साथ पहुंचकर छानबीन किये. पुलिस ने छानबीन के क्रम में घटनास्थल के पास से एक खोखा बरामद किया है. भाग रहे बदमाशों का हुलिया सीसीटीवी कैमरे में कैद पुलिस ने भाग रहे बाइक सवार बदमाशों का पीछा भी किया. इसमें भाग रहे बदमाश बेला थाना क्षेत्र के नरंगा गांव से दक्षिण परवाहा पुल व चिमनी के पास दुकान से लूटकर भागे लकड़ी का बक्सा फेंक दिये थे. उसे पुलिस ने बरामद किया. एसडीपीओ ने पीड़ित व्यवसायी रामबाबू महतो से घटना की पूरी जानकारी ली. लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों का फुटेज सीसीटीवी में कैद हुआ है. इन बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. जय मां अंबे ट्रेडर्स के प्रोपराइटर सोनबरसा वार्ड नंबर सात गांव निवासी सत्यनारायण महतो के पुत्र रामबाबू महतो दुकान में बैठ कर रुपयों की गिनती कर रहे थे. इसी बीच तीनों बदमाश वहां पहुंचे. इसमें दो बदमाश दुकान में घुसकर व्यवसायी के सीने में पिस्टल भिड़ा रुपये लूट लिये. जहां घटना हुई है, वहां से 100 फुट की दूरी पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 51 वीं बटालियन का मुख्य नाका है. मद्य निषेध व उत्पाद विभाग का भी चेकिंग प्वाइंट है. कोट- लूट में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. बाइक सवार अपराधियों का हुलिया सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. जल्द ही लूट में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. आशीष आनंद, एएसपी सह सदर एसडीपीओ-2 सीतामढ़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें