स्कूल में धमकी भरा पर्चा चिपकाने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

पुरनहिया स्थित श्री रामप्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन के प्रवेश द्वार के चार जगहों पर धमकी भरा पर्चा चिपकाने के मामले का पुलिस की विशेष टीम ने खुलासा किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 9:35 PM

सीतामढ़ी. बीते दो सितंबर की सुबह करीब नौ बजे सहियारा थाना क्षेत्र के पुरनहिया स्थित श्री रामप्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन के प्रवेश द्वार के चार जगहों पर धमकी भरा पर्चा चिपकाने के मामले का पुलिस की विशेष टीम ने खुलासा किया है. डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने गुरुवार को अलग-अलग जगहों से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनमें रीगा थाना क्षेत्र के पटनिया गांव निवासी विंदेश्वर ठाकुर के पुत्र विजय कुमार, पोसुआ निवासी मिथिलेश पासवान के पुत्र सौरभ कुमार, पटनिया निवासी संजय राय के पुत्र चंदन कुमार एवं सहियारा थाना क्षेत्र के सहियारा वार्ड नंबर नौ निवासी गफ्फार शेख के पुत्र मो अली हुसैन शामिल है. गिरोह के पास से कैनन कंपनी का प्रिंटर, चाइनीज लैपटॉप, चार्जर, भिन्न-भिन्न कंपनी के चार मोबाइल तथा काला रंग के अपाचे बाइक बरामद किया गया है. डीएम व सदर एसडीपीओ-1 ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित विमर्श हॉल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि विद्यालय में चिपकाये गये उक्त पर्ची में उल्लेख किया गया था कि विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिका एवं परिचारी दो-दो लाख रुपये अपना-अपना नाम लिखकर फोरलेन(एनएच 22) पर साइकिल दुकान के राइट साइड 20 मीटर आगे आयेंगे तथा रुपया नहीं पहुंचने पर गोली मारने की धमकी दी गयी थी. इससे विद्यालय के कर्मी काफी दहशत में थे. इस संदर्भ में प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिषेक शर्मा के द्वारा सहियारा थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. — गिरफ्तार बदमाशों में एक 12वीं का है छात्र

घटना के प्रारुप व संवेदनशीलता को देखते हुए विशेष टीम का गठन कर विशेष छापेमारी में सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार दो अभियुक्त इसी विद्यालय में 10वीं का विद्यार्थी रह चुके हैं. एक अभियुक्त 12वीं का विद्यार्थी है. घटना में संलिप्त एक अभियुक्त अमन कुमार फिरार है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने उक्त कांड में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. छापेमारी टीम में तकनीकी शाखा के पुअनि संजय कुमार, पुअनि रविकांत कुमार, सहियारा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, पुअनि विजय कुमार सिंह, प्रपुअनि प्रमोद कुमार, सपुअनि धनंजय कुमार, सिपाही अनूप पाठक, रवींद्र कुमार भी शामिल रहे. वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस के मौके पर डीइओ प्रमोद कुमार साहू तथा डीपीआरओ कमल सिंह मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version