शिवहर से लवली आनंद सहित चार लोगों ने भरा नामांकन पर्चा
शिवहर संसदीय सीट से जदयू प्रत्याशी लवली आनंद सहित चार लोगों ने पहले दिना पर्चा भरा.
शिवहर. छठे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को अधिसूचना जारी हो गयी. इसके साथ ही पहले दिन शिवहर संसदीय सीट से जदयू प्रत्याशी लवली आनंद के अलावा राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी से उपेंद्र सहनी, बज्जिकांचल विकास पार्टी से जगदीश प्रसाद व निर्दलीय अखिलेश्वर श्री वैष्णव ने निर्वाची पदाधिकारी सह पूर्वी चंपारण के डीएम सौरव जोरवाल के समक्ष उनके कार्यालय कक्ष में अपने अपने नामजदगी के पर्चे दाखिल किये. इधर नामांकन पत्र दाखिल करने को ले समाहरणालय परिसर में पूरे दिन गहगमा-गहमी का माहौल था. सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे और दंडाधिकारियों के साथ चप्पे चप्पे में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. कई तरह से एहतियाती कदम उठाये गये थे और पूरी चौकसी बरती गयी थी. समाहरणालय के मुख्य द्वार से लेकर नामांकन स्थल तक पूरी सुरक्षा रही और निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाता रहा. देकुली धाम में पूजा कर नामांकन को रवाना हुए लवली आनंद व योगी अखिलेश्वर दास मोतिहारी रवाना : शिवहर . शिवहर संसदीय सीट पर 25 मई को छठे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पंकज कुमार द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस दौरान सोमवार की सुबह एनडीए के जदयू प्रत्याशी लवली आनंद ने अपने समर्थकों के साथ देकुली धाम बाबा भुवनेश्वर नाथ मंदिर में महादेव का दर्शन पूजन कर नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर मोतिहारी समाहरणालय के लिए काफिला रवाना हो गया. वहीं दूसरी ओर भाजपा के बागी नेता योगी अखिलेश्वर दास ने भी देकुली धाम मंदिर में पूजन कर शिवहर शहर में रोड शो किया तथा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल को लेकर मोतिहारी के लिए रवाना हो गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है