नशीली दवा के साथ एक नेपाली समेत चार तस्कर गिरफ्तार

थाना पुलिस ने रविवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली दवा कोरेक्स के साथ एक नेपाली सहित चार तस्कर को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 9:26 PM

सोनबरसा. थाना पुलिस ने रविवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली दवा कोरेक्स के साथ एक नेपाली सहित चार तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के सोनबरसा निवासी स्व चन्द्रेश्वर महतो के पुत्र रमेश महतो व अनिल महतो के पुत्र अरुण कुमार एवं कन्हौली थाना क्षेत्र के रमनगरा रसलपुर गांव निवासी रविंद्र बैठा के पुत्र प्रह्लाद बैठा व नेपाल सर्लाही जिला मंलगवा थाना क्षेत्र के मंलगवा वार्ड नंबर 10 निवासी राम औतार साह के पुत्र विनोद साह के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि दारोगा मुकेश कुमार व जमदार अन्नु भारती व सशस्त्र बलों ने छापेमारी कर हनुमान चौक व सोनबरसा बाजार से 72 बोतल नशीली दवा कोरेक्स बरामद किया. नशीली दवा कोरेक्स को जब्त करते हुए चारों तस्कर के विरुद्ध मादक द्रव्य एवं मनोतेजक पदार्थ अधिनियम धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version