सीतामढ़ी. जिले के बथनाहा थाने की पुलिस टीम ने बुधवार की अहले सुबह रानी पुल के पास घेराबंदी कर आर्म्स के साथ चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाजीतपुर गांव के वार्ड नंबर 10 निवासी कपिलेश्वर साह के पुत्र शैलेंद्र, रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा ब्रह्म स्थान वार्ड नंबर छह निवासी स्व सुरेश सिंह के पुत्र नन्हे कुमार, बथनाहा थाना क्षेत्र के नरहा गांव के वार्ड नंबर छह निवासी राधेश्याम राय के पुत्र राजन कुमार एवं नरहा गांव के वार्ड नंबर नौ निवासी सीताराम चौधरी के पुत्र विनोद कुमार के रुप में की गयी है. इन बदमाशों के पास से दो देसी कट्टा, सात जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल, एलइडी लाइट युक्त चाकू तथा मोबाइल बरामद किया गया है. एएसपी सह सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि थाने की सूचना मिली थी कि कुछ अपराधकर्मी रानी पुल के पास खड़े हैं. सूचना पर पुलिस टीम जब वहां पहुंची तो सभी अपराधकर्मी भागने लगे, जिसे मौजूद जवानों ने खदेड़कर दबोच लिया. पूछताछ के उपरांत आर्म्स एक्ट समेत अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर चारों अपराधकर्मियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी टीम में प्रपुअनि रवि कुमार पंडित, सपुअनि सत्येंद्र सिंह, राजकुमार यादव, सिपाही सुनील कुमार एवं चौकीदार आशनारायण शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है