13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेला में आर्म्स के साथ चार शातिर बदमाश गिरफ्तार

बेला थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार रात गम्हरिया गांव के पास बगीचा में बैठ कर लूटपाट की योजना बना रहे चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

सीतामढ़ी. बेला थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार रात गम्हरिया गांव के पास बगीचा में बैठ कर लूटपाट की योजना बना रहे चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं, तीन अपराधकर्मी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान बेला थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव निवासी युगल किशोर राय के पुत्र सचिन कुमार, शिवनगर गांव निवासी हरिनारायण साह के पुत्र रविराज, परिहार थाना क्षेत्र के सहजौली गांव निवासी रामनंदन महतो के पुत्र सुरेश महतो एवं कन्हौली थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी रामबाबू प्रधान के पुत्र दीपक कुमार के रुप में की गयी है. वहीं, भागने वाले बदमाशों में विष्णुपुर निवासी विकाऊ राय का पुत्र अमित कुमार, राजेश भंडारी का पुत्र गोलू उर्फ सुधीर भंडारी एवं जितेंद्र राय का पुत्र किस्मत कुमार शामिल है. अपर पुलिस अधीक्षक सह सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, दो चाकू, एक दबिया तथा 3.9 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. बेला थाने की पुलिस गश्ती टीम को सूचना मिली थी गम्हरिया गांव के पास बगीचे में आठ से 10 की संख्या में बदमाश लूटपाट की योजना बना रहे हैं. सूचना पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दी. जिसमें तीन बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले, जबकि चार बदमाशों को दबोच लिया गया. तलाशी में इनके पास से आर्म्स, चाकू, दबिया व गांजा बरामद किया गया है. इस संबंध में थाना में कांड अंकित कर गिरफ्तार चारों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं, भागे अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. कार्रवाई टीम में बेला थानाध्यक्ष कुमार प्रभाकर, प्रपुअनि अरुण कुमार दास, सपुअनि संतोष कुमार, सिपाही शत्रुध्न प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, पवन कुमार पासवान, आसिफ आलम शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें