डुमरा में लूट की बाइक के साथ चार शातिर बदमाश गिरफ्तार

जिला पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना पर बुधवार की रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर लूट की बाइक के साथ चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 10:04 PM

सीतामढ़ी. जिला पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना पर बुधवार की रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर लूट की बाइक के साथ चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के कठौर गांव निवासी ललन झा के पुत्र अभिषेक झा, भाग्यनारायण यादव के पुत्र सचिन कुमार, अमीर यादव के पुत्र रजनीश कुमार तथा मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के डकरामा गांव निवासी राजेंद्र सहनी के पुत्र सुरेश कुमार के रुप में की गयी है. कार्रवाई टीम का नेतृत्व कर रहे सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा ने गुरुवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इन बदमाशों के पास से दो बाइक तथा मोबाइल बरामद किया गया है. 29 जनवरी 2025 को डुमरा थाना क्षेत्र के बड़हरवा व गोपनाथपुर के बीच चिमनी के पास अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक व्यक्ति को रोककर पिस्टल व चाकू का भय दिखाते हुए ग्लैमर बाइक छिन लिया गया था. उक्त संदर्भ में 30 जनवरी को डुमरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. घटना के उद्भेदन को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया था. उक्त टीम द्वारा लगातार मानवीय एवं तकनीकी सूचना के आधार पर छानबीन की जा रही थी. इसी क्रम में सूचना मिली कि अभिषेक झा अन्य साथी के साथ मिलकर कांड में लूटी गयी बाइक को मुजफ्फरपुर में बेचा गया है. तत्पश्चात अभिषेक झा को कब्जा में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ इस कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया है. अभिषेक झा की निशानदेही पर उनके साथी सचिन कुमार, सुरेश कुमार एवं रजनीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. घटना में लूटी गयी एवं प्रयुक्त दोनों बाइक पकड़ाये व्यक्तियों के पास से बरामद किया गया है. आवश्यक कार्रवाई के उपरांत गिरफ्तार चारों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी टीम में डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, पुअनि पिंटू कुमार, आत्मानंद कुमार, प्रपुअनि धीरज कुमार, सपुअनि मुकेश कुमार सिंह व सशस्त्र बल भी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version