20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल कॉलेज में नामांकन के नाम पर 25 लाख की ठगी

छात्र को मेडिकल कॉलेज में नामांकन के नाम पर एक डॉक्टर व पत्नी के द्वारा 25 लाख रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है.

परिहार. छात्र को मेडिकल कॉलेज में नामांकन के नाम पर एक डॉक्टर व पत्नी के द्वारा 25 लाख रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता थाना क्षेत्र के कोइरिया पिपरा गांव निवासी अवधेश कुमार सिंह की पत्नी रश्मि सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करने हेतु स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में बेला थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी डॉ सुशील कुमार एवं पत्नी मंदिरा देवी को आरोपित किया है. आवेदन में रश्मि सिंह ने बताया है कि अपने पुत्र प्रशांत कुमार का मेडिकल में नामांकन कराने का मशवरा पूर्व से परिचित परिहार मछली बाजार स्थित कल्याण क्लिनिक के संचालक बेला थाना के विशनपुर निवासी सुशील कुमार के पास गयी. उन्होंने मेडिकल कॉलेज मे कई परिचित के प्रोफेसर एवं प्रिसिंपल होने, जिससे आसानी से मेडिकल में नामांकन होने की बात कही. साथ ही एडमिशन व कॉलेज डेवलपमेंट का खर्चा लेने की बात बतायी. इस प्रकार डॉ सुशील व पत्नी मंदिरा देवी के बातों पर विश्वास कर उसके खाते में छह लाख 27 हजार व नकद 18 लाख 73 हजार रुपये ले लिया और अबतब में एडमिशन होने की बात करने लगा. बेटे का एडमिशन होता न देख पीड़िता पैसा वापसी का दबाव बनाने लगी. बाद में डॉ सुशील द्वारा दो चेक भी दिया और बोला जब खाता में पैसा आ जायेगा तब बोलेंगे तब निकाल लेना, लेकिन आजतक यह पैसा नहीं वापस किया. इससे यही लगता है कि डॉक्टर की नीयत पहले से ही ठगने की थी. इस प्रकार धोखा देकर भारी रकम की ठगी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें