मेडिकल कॉलेज में नामांकन के नाम पर 25 लाख की ठगी

छात्र को मेडिकल कॉलेज में नामांकन के नाम पर एक डॉक्टर व पत्नी के द्वारा 25 लाख रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2024 9:06 PM

परिहार. छात्र को मेडिकल कॉलेज में नामांकन के नाम पर एक डॉक्टर व पत्नी के द्वारा 25 लाख रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता थाना क्षेत्र के कोइरिया पिपरा गांव निवासी अवधेश कुमार सिंह की पत्नी रश्मि सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करने हेतु स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में बेला थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी डॉ सुशील कुमार एवं पत्नी मंदिरा देवी को आरोपित किया है. आवेदन में रश्मि सिंह ने बताया है कि अपने पुत्र प्रशांत कुमार का मेडिकल में नामांकन कराने का मशवरा पूर्व से परिचित परिहार मछली बाजार स्थित कल्याण क्लिनिक के संचालक बेला थाना के विशनपुर निवासी सुशील कुमार के पास गयी. उन्होंने मेडिकल कॉलेज मे कई परिचित के प्रोफेसर एवं प्रिसिंपल होने, जिससे आसानी से मेडिकल में नामांकन होने की बात कही. साथ ही एडमिशन व कॉलेज डेवलपमेंट का खर्चा लेने की बात बतायी. इस प्रकार डॉ सुशील व पत्नी मंदिरा देवी के बातों पर विश्वास कर उसके खाते में छह लाख 27 हजार व नकद 18 लाख 73 हजार रुपये ले लिया और अबतब में एडमिशन होने की बात करने लगा. बेटे का एडमिशन होता न देख पीड़िता पैसा वापसी का दबाव बनाने लगी. बाद में डॉ सुशील द्वारा दो चेक भी दिया और बोला जब खाता में पैसा आ जायेगा तब बोलेंगे तब निकाल लेना, लेकिन आजतक यह पैसा नहीं वापस किया. इससे यही लगता है कि डॉक्टर की नीयत पहले से ही ठगने की थी. इस प्रकार धोखा देकर भारी रकम की ठगी की गयी है.

Next Article

Exit mobile version