उच्च रक्तचाप दिवस पर मुफ्त जांच सह चिकित्सा परामर्श शिविर
विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर सरकारी अस्पतालों में शुक्रवार से निशुल्क जांच सह चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
सीतामढ़ी. विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर सरकारी अस्पतालों में शुक्रवार से निशुल्क जांच सह चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार, भारत सरकार के वार्षिक कैलेंडर के अनुरूप प्रत्येक वर्ष 17 मई को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के रूप में मनाया जाता है. जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में इस दिवस को समारोह पूर्वक मनाया जा रहा है. 17 से 23 मई तक निशुल्क जांच सह चिकित्सा परामर्श सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. डॉ सिन्हा ने बताया कि इसके लिए जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा मरीजों की जांच एवं दवा उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए. हर संस्थानों में रक्तचाप व शुगर की दवा की उपलब्धता के साथ जांच भी सुनिश्चित किया गया है. एनसीडी क्लीनिक सदर अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों की बीपी जांच व डायबिटीज जांच एवं कैंसर की स्क्रीनिंग भी की गयी. कार्यक्रम में सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ राजीव कुमार, डाटा इंट्री ऑपरेटर मनोज कुमार, काउंसलर शंभू शरण सिंह, स्टाफ नर्स घनश्याम करवा, लैब टेक्निशियन रंभा कुमारी, स्टाफ नर्स कुसुम कुमारी, मुक्त फाउंडेशन की संपर्क स्टाफ भारती कुमारी, साइकोलॉजिस्ट धीरज कुमार व नेहा एवं एआरटी सेंटर के फॉर्मासिस्ट हरिद्वार मणिपाल समेत अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है