11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर स्थित तालाब किनारे हुई गंगा आरती

रामनवमी को लेकर नगर में पहली बार बुधवार की शाम गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया. विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा शहर के पंचेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर स्थित तालाब किनारे गंगा आरती का आयोजन हुआ.

पुपरी. रामनवमी को लेकर नगर में पहली बार बुधवार की शाम गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया. विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा शहर के पंचेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर स्थित तालाब किनारे गंगा आरती का आयोजन हुआ. इससे पूर्व पूर्ण रूप से तालाब की साफ-सफाई कर आकर्षित ढंग से सजाया गया था. गंगा आरती को लेकर बनारस से पंडितों को बुलाया गया था. बताया गया कि कार्यक्रम के सफल संचालन में पूजा समिति के अध्यक्ष इंद्र कुमार सिंह, संयोजक राजकुमार प्रसाद, कोषाध्यक्ष रवि ठाकुर, अनिल साहू, राजा रौनियार, आशुतोष कुमार, अमित गुप्ता, सोनू सर्राफ, सन्नी कुमार, सोनू, सुंदर सागर, शेखर गुप्ता, निलमणी ठाकुर, दिवाकर समेत अन्य की सराहनीय भूमिका रही. विधि व्यवस्था को लेकर एसडीओ इश्तेयाक अली अंसारी, डीएसपी अतनु दत्ता, नप ईओ केशव गोयल, बीडीओ मनोज कुमार, थानाध्यक्ष अशोक कुमार समेत अन्य अधिकारी व पुलिस बल मुस्तैद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें