उम्रकैद की सजा पाये गैंगस्टर विकास समेत सभी 10 आरोपी दोषमुक्त

नौ वर्ष पूर्व दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के शिवराम गांव के पास रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो इंजीनियर की हत्या मामले में पटना हाइकोर्ट ने बुधवार को बड़ा फैसला सुनाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 10:25 PM

सीतामढ़ी. नौ वर्ष पूर्व दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के शिवराम गांव के पास रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो इंजीनियर की हत्या मामले में पटना हाइकोर्ट ने बुधवार को बड़ा फैसला सुनाया है. दो जजों की पीठ ने इस मामले में दरभंगा जिला एवं सत्र न्यायालय से उम्रकैद की सजा पाये गैंगस्टर विकास झा उर्फ कालिया, मुकेश पाठक, संतोष झा समेत सभी 10 आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया है. इसमें गैगस्टर संतोष झा एवं अभिषेक झा की मृत्यु हो चुकी है. जिन व्यक्तियों को हाइकोर्ट ने बरी किया है उनमें, विकास झा उर्फ कालिया के अलावा मुकेश पाठक, संतोष झा, निकेश दुबे, पिंटू झा, मुन्नी देवी, पिंटू लाल देव, संजय लाल देव, पिंटू तिवारी एवं अभिषेक झा शामिल है. मालूम हो कि इस मामले में तिरहुत प्रक्षेत्र मुजफ्फरपुर के तत्कालीन आइजी शिवदीप वामनराव लांडे समेत कई वरीय पुलिस अधिकारियों ने अनुसंधान किया था. जिसके आधार पर दरभंगा जिला एवं सत्र न्यायालय ने सभी आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनायी थी. सजा के दौरान ही संतोष झा व अभिषेक झा की न्यायालय परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उपरोक्त निर्णय के खिलाफ सभी अभियुक्तों ने पटना हाइकोर्ट में अपील की थी, जिसकी सुनवाई न्यायालय के जस्टिस आशुतोष कुमार और जस्टिस राजेश कुमार वर्मा की खंडपीठ ने किया था. जिसकी सुनवाई पूरी होने के बाद अंतिम निर्णय सुरक्षित रखा गया था. इस मामले में मुख्य अभियुक्त विकास झा उर्फ कालिया का पक्ष अधिवक्ता अशहर मुस्तफा, प्रतीक मिश्रा एवं विकास कुमार झा द्वारा रखा गया.

त्रुटिपूर्ण अनुसंधान व साक्ष्य का अभाव बना दोषमुक्त का कारण

देश के सबसे सुरक्षित दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर विकास झा उर्फ कालिया के अलावा अन्य आरोपियों के दोषमुक्त का मुख्य कारण पुलिस के त्रुटिपूर्ण अनुसंधान व साक्ष्य का अभाव माना गया है. गैंगस्टर विकास झा उर्फ कालिया के अधिवक्ता विकास कुमार झा ने बताया कि मुख्य चार बिंदुओं पर हाइकोर्ट की खंडपीठ ने इन सभी आरोपियों को दोषमुक्त करार दिया है.

इन बिंदुओं पर आरोपियों को मिला लाभ

यह कि केस के सूचक धीरज सिंह एकमात्र कथित प्रत्यक्षदर्शी गवाह थे जो कि न्यायालय में दिए गए बयान से स्पष्ट झूठा प्रतीत हुआ कि घटनास्थल पर सूचक उपस्थित नहीं था.

यह कि एफआइआर को दो दिनों बाद न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया गया.

यह कि मोबाइल का सीडीआर, टॉवर लोकेशन एवं कैफे का सर्टिफिकेट न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया गया.

विश्वसनीय दर्जनों गवाह, जिसका न्यायालय में गवाही होना आवश्यक था, उसको न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया गया.

क्या है पूरा मामला

26 दिसंबर 2015 को दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के शिवराम गांव में रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर ब्रजेश कुमार सिंह एवं मुकेश कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस डबल मर्डर केस ने पूरे बिहार को हिला कर रख दिया था. आरोप था कि गैंगस्टर संतोष झा गैंग ने दोनों इंजीनियर से रंगदारी मांगी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version