बैरगनिया में ट्रक से 2.41 करोड़ का गांजा जब्त, चालक व खलासी हिरासत में

सीमा शुल्क निवारण (कस्टम) की विशेष टीम ने प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित इंडो-नेपाल बॉर्डर से ट्रक से 2.41 करोड़ का गांजा जब्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 9:42 PM

सीतामढ़ी/बैरगनिया. सीमा शुल्क निवारण (कस्टम) की विशेष टीम ने प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित इंडो-नेपाल बॉर्डर से ट्रक से 2.41 करोड़ का गांजा जब्त किया है. साथ ही ट्रक के चालक व खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. स्थानीय कस्टम के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि सीमा शुल्क (निवारण), पटना के आयुक्त डाॅ यशोवर्धन पाठक के निर्देशन में तस्करी पर नकेल कसने के लिए लगातार कारवाई की जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को सीमा शुल्क (निवारण), पटना के अपर उपायुक्त अनीश गुप्ता के दिशा निर्देश में सीमा शुल्क प्रमंडल के सहायक आयुक्त त्रिपुरारी शरण के नेतृत्व में अधीक्षक राजेश कुमार वर्मा, जितेंद्र कुमार, निरीक्षक जितेश कुमार व अमर प्रताप द्वारा कार्रवाई करते हुए एक ट्रक पर लादकर 234.74 किलोग्राम नेपाली गांजा जब्त किया गया. ट्रक सहित गांजा की कीमत 2 करोड़ 41 लाख आंकी गयी है. इस कारवाई के बाद से सीमावर्ती इलाकों में तस्करी कार्य करने वाले तस्करों के बीच हड़कंप मंच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version