Loading election data...

गार्डेन कीपर विषयक प्रशिक्षण शिविर शुरू

कृषि विज्ञान केंद्र बलहा मकसूदन सीतामढ़ी के प्रशिक्षण सभागार में बुधवार से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत गार्डेन कीपर विषयक पर 27 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 3:20 PM

पुपरी. कृषि विज्ञान केंद्र बलहा मकसूदन सीतामढ़ी के प्रशिक्षण सभागार में बुधवार से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत गार्डेन कीपर विषयक पर 27 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन केंद्र के पशु चिकित्सा वैज्ञानिक डॉ किंकर कुमार समेत अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया. कहा कि यह प्रशिक्षण जिले के युवा वर्ग के लिए स्थायी रोजगार का महत्वपूर्ण विकल्प है. इससे किसानों के आमदनी में स्थायी वृद्धि होगी. प्रशिक्षण के दौरान वैज्ञानिकों द्वारा विभिन्न फलदार, पौधे, सब्जियां व फूलों आदि के प्रवर्धन के तकनीक के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक सह कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी मनोहर पंजीकार, शस्य वैज्ञानिक सच्चिदानंद प्रसाद, कृषि प्रसार वैज्ञानिक डॉ पिनाकी रॉय व गृह वैज्ञानिक डॉ सलोनी चौहान ने कहा कि जिले में आदर्श नर्सरी की कमी के कारण किसान उन्नत प्रभेद व गुणवतापूर्ण पौधों की प्राप्ति नहीं कर पाते हैं, जिसके चलते बेहतर परिणाम नहीं मिल पाता है. प्रशिक्षण में पादप प्रवर्धन, मिट्टी जांच, बेमौसमी खेती व सरंक्षित खेती से संबंधित जानकारियां दी जाएगी. बताया गया कि कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम केंद्र व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है. कहा कि जिले में विभिन्न प्रकार के फूलों की मांग काफी अधिक है, पर इसका उत्पादन जिले में न के बराबर है. यही कारण है कि जिले में फूल का आयात कलकत्ता एवं अन्य प्रांतों से किया जाता है. मौके पर बबीता कुमारी, रंगीला कुमारी, आकाश राज, रणजीत कुमार, संजय कुमार यादव, विनय पासवान, सोनू कुमार व नवीन कुमार समेत कुल 25 प्रतिभागियों मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version