27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी के लिए बदमाशों ने गैस एजेंसी के संचालक को मारी गोली

जिले के सोनबरसा थाने की घुरघुरा हनुमान नगर पंचायत के भलुआहा स्थित जयराम एचपी गैस एजेंसी के संचालक दीपनारायण महतो (46) को बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

सीतामढ़ी/सोनबरसा. जिले के सोनबरसा थाने की घुरघुरा हनुमान नगर पंचायत के भलुआहा स्थित जयराम एचपी गैस एजेंसी के संचालक दीपनारायण महतो (46) को बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना रविवार सुबह 6.30 बजे की है. संचालक को इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाइक सवार दो बदमाशों ने उस समय घटना को अंजाम दिया, जब वह घर से टहलते गैस एजेंसी जा रहे थे. बताया जा रहा है कि बदमाशों की गोली कनपटी के पास छेदते हुए गर्दन होकर निकल गयी. जख्मी एजेंसी संचालक भलुआहा गांव के वार्ड नंबर पांच के जयनारायण महतो के पुत्र हैं. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े. वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार तेजी से भाग निकले.

चिकित्सक डॉ वरुण कुमार ने बताया कि दाहिनी कनपटी की तरफ से गोली मारी गयी है, जो गर्दन होकर निकल गयी है. ऑपरेशन कर दिया गया है. मरीज खतरे से बाहर है. सूचना मिलने पर एएसपी सह सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद अस्पताल पहुंचकर परिजन से घटना की जानकारी ली. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों की पहचान कर ली गयी है. दोनों गांव के ही रहनेवाले हैं. बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

रंगदारी को लेकर पांच वर्ष पूर्व एजेंसी पर हुई थी फायरिंग

गैस एजेंसी गांव में 2013 से संचालित है. संचालन के चार वर्ष बाद 2019 व 2021 में भी एजेंसी पर फायरिंग की गयी थी. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था. बदमाशों ने पांच लाख रंगदारी मांगी थी. इस संबंध स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया था. तत्कालीन सदर एसडीपीओ कुमार वीर धीरेंद्र ने चार लोगों को आर्म्स के साथ पकड़ा था. घायल दीप नारायण महतो इस एजेंसी को गांव के ही राम चलितर महतो के पुत्र राजेंद्र प्रसाद के साथ संयुक्त रूप से चलाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें