दो सौ यूनिट बिजली फ्री और गैस सिलेंडर पांच सौ रुपये में मिलेगा : तेजस्वी यादव

पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कमर में दर्द रहने के बावजूद जनसभा को संबोधित कर रहा हूं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 10:07 PM

सुरसंड. पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कमर में दर्द रहने के बावजूद जनसभा को संबोधित कर रहा हूं. मेरा यह दर्द देश में बढ़ रही मंहगाई व बेरोजगारी से कम है. केंद्र की भाजपा सरकार संविधान को समाप्त करना चाहती है. पीएम मोदी से बड़ा झूठा देश में कोई नहीं है. पीएम ने बेरोजगारी व महंगाई को समाप्त करने का अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने राजद प्रत्याशी डॉ अर्जुन राय को अपार वोट से जीत दिलाने की अपील की. साथ ही अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया. –युवा बेरोजगारी व महंगाई की मार झेल रही.श्री यादव ने कहा पांच लाख युवाओं को नौकरी दिया हूं. देश के युवा बेरोजगारी व आमजन मंहगाई की मार झेल रहे हैं. कहा कि उनके द्वारा आरक्षण की सीमा को बढ़ाकर गरीबों के कल्याण का काम किया गया. कहा कि भाजपा ने पांच किलो मुफ्त राशन का लालच देकर जनता के हाथ में भीख का कटोरा थमा दिया है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि महागठबंधन की सरकार बनी तो गरीब महिलाओं को प्रति वर्ष एक लाख रुपए दिया जायेगा. सबसे पहले अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे. साथ ही दो सौ यूनिट बिजली फ्री व गैस सिलिंडर पांच सौ में उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं पांच किलो के बदले 10 किलो राशन दिया जाएगा. –अंबानी व अडानी का देश पर कब्जा होगा. वहीं वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने अपने संबोधन में हो रहे इस चुनाव को देश के संविधान की रक्षा करनेवाला बताया. कहा कि भाजपा देश को कमजोर कर रही है. विधायक की खरीद फरोख्त कर सरकारें गिरायी जा रही है. यही स्थिति रही तो आनेवाले समय में अंबानी व अडानी का देश पर कब्जा हो जाएगा. प्रधानमंत्री सिर्फ झूठ बोल कर काम चला रहे हैं. कहा कि लालू प्रसाद यादव की विचारधारा पर चलने का समय है. ऐसी सरकार बनाये जो बेरोजगार युवाओं को रोजगार दे सके. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा सहारा इंडिया के खाताधारियों का पैसा वापस दिलाने का वादा पूरा नहीं किए जाने पर कहा कि सहारा से भाजपा को चंदा मिल जाने से उस वादे को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. सभा की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष अजय कुमार यादव उर्फ छोटू यादव व संचालन पूर्व विधायक सह राजद जिलाध्यक्ष सुनील कुशवाहा ने किया. सभा को प्रत्याशी डॉ अर्जुन राय, पूर्व मंत्री डॉ रामचंद्र पूर्वे, पूर्व विधायक डॉ जयनंदन प्रसाद यादव, नागेन्द्र यादव, सैयद अबू दोजाना, नपं अध्यक्ष पप्पू कुमार चौधरी, कब्बू खिरहर, मो जब्बार अंसारी, प्रो रासनारायण यादव, लालू प्रसाद यादव, मनोज आजाद व इंद्राणी राय समेत दर्जनों लोगों ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version