16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल में कड़वाना व धर्मपुर बांध टूटने से गौर जलमग्न, जनजीवन प्रभावित

शनिवार की शाम नेपाल के रौतहट जिले में कड़वाना व धर्मपुर गांव के पास बागमती नदी का दायां तटबंध टूटने से इलाका पूरी तरह जलमग्न हो गया है.

बैरगनिया. शनिवार की शाम नेपाल के रौतहट जिले में कड़वाना व धर्मपुर गांव के पास बागमती नदी का दायां तटबंध टूटने से इलाका पूरी तरह जलमग्न हो गया है. प्रखंड मुख्यालय से सटे नेपाल के रौतहट जिला मुख्यालय गौर में बाढ़ का पानी घुसने से जनजीवन अस्त व्यस्त है. बागमती तथा लालबकेया नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. बाढ़ का पानी तेजी से कड़वाना, मुड़बेलवा, लक्ष्मीपुर, ब्रह्मपुरी, सिर्सिया, हजमीनिया, सेढ़वा गांव में फैल गया. हालांकि राहत की बात यह है कि प्रभावित इलाके में पानी घट रहा है. रौतहट जिला मुख्यालय गौर के भंसार(सीमा शुल्क) कार्यालय, माल पोत (भूमि रजिस्ट्रेशन), बैंक, जिला अस्पताल, जेल, जिला न्यायालय, विद्यालय इत्यादि जगहों पर बाढ़ का पानी भर जाने से संपूर्ण गौर शहर बाढ़ के चपेट में आ गया है. स्थानीय शहर में स्थापित भंसार कार्यालय के बाहर विभिन्न छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी लाइन लग जाने से आवागमन में परेशानी हो रही है. रौतहट जिला पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी एलिजा गिरी ने नेपाली मीडिया को बताया कि प्रशासनिक स्तर पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें