Sitamarhi News :डीजल अनुदान योजना:रैयत किसानों को देनी होगी वंशावली या लगान रसीद
Sitamarhi News : जिले में सामान्य से कम वर्षापात होने के कारण खरीफ फसल प्रभावित न हो इसके लिए कृषि विभाग ने डीजल अनुदान योजना लागू किया है
Sitamarhi News : डुमरा. जिले में सामान्य से कम वर्षापात होने के कारण खरीफ फसल प्रभावित न हो इसके लिए कृषि विभाग ने डीजल अनुदान योजना लागू किया है. जिले में अबतक 2096 किसानों ने अनुदान के लिए आवेदन किया है. इनमे कई किसानों को अनुदान की राशि हस्तांतरित कर दिया गया है तो शेष आवेदन प्रक्रिया के अधीन है. बताया गया है कि उक्त योजना के तहत 26 जुलाई से 30 अक्टूबर तक अधिकृत विक्रेता से डीजल क्रय करने वाले सभी प्रकार के पंजीकृत किसानों को अनुदान का लाभ देय होगा.
Sitamarhi News : रैयत किसानों के लिए वंशावली अनिवार्य
बताया गया कि स्वयं की स्थिति में किसान थाना व खेसरा नंबर, कुल डीजल से सिंचित रकवा व अगल-बगल के दो किसानों के नाम प्रविष्ट कर डीजल क्रय का डिजिटल रसीद अपलोड कर आवेदन कर सकते है. वहीं रैयत किसानों को आवेदन करते समय वंशावली या आवेदन की तिथि से पिछले तीन वित्तीय वर्षों में निर्गत लगान रसीद के साथ आवेदन करना होगा. इसी तरह बटाईदार किसान को जो थाना व खेसरा नंबर, कुल डीजल से सिंचित रकवा व अगल-बगल के दो किसानों के नाम प्रविष्ट कर आवेदन करना होगा. साथ ही बटाईदार व गैर रैयत किसान होने का दावा के संबंध में निर्धारित विहित प्रपत्र में संबंधित वार्ड सद्स्य, मुखिया, सरपंच या पंचायत समिति सद्स्य में से कोई एक जनप्रतिनिधि व संबंधित कृषि समन्यवक द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित दस्तावेज आवेदन के साथ अपलोड करना होगा.
Sitamarhi News : डिजिटल वाउचर के साथ करना होगा आवेदन
विभाग के अनुसार किसानों को अधिकृत विक्रेता से ही सिंचाई के लिए डीजल क्रय करना है. ऑनलाइन निबंधित किसान अनुमान्य अवधि में खेती के लिए अधिकृत विक्रेता से डीजल क्रय के बाद डिजिटल वाउचर में पेट्रोल पंप द्वारा किसान के किसान निबंधन संख्या का अंतिम 10 डिजिट का पूरा उल्लेख के साथ संबंधित किसान द्वारा वाउचर के ऊपर अपना हस्ताक्षर व पूरा नाम अंकित करना है. यदि कोई किसान हस्ताक्षर नहीं कर सकते हैं तो कृषि समन्वयक द्वारा सत्यापित अंगूठे के निशान के साथ डिजिटल वाउचर को विभागीय पोर्टल पर आवेदन के साथ अपलोड करना है.
क्या कहते हैं अधिकारी
सामान्य से कम बारिश के कारण खेतों में लगे खरीफ फसलों को बचाने के लिए डीजल अनुदान योजना शुरू कर दी गयी है. अबतक दो हजार से अधिक किसानों ने इसके लिए आवेदन दिया है. सभी आवेदन प्रक्रियाधीन है. इनमे कई किसानों को राशि भेजने की कार्रवाई की जा रही है. किसान विभागीय पोर्टल पर अपना हस्ताक्षरयुक्त निबंधन संख्या के अंतिम दस अंक उल्लेखित डिजिटल वाउचर व अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं.
ब्रजेश कुमार, डीएओ
बॉक्स में
98 हजार हेक्टेयर खेतों में लगे धान, अबतक 95 फीसदी हुई रोपनी
डुमरा. मानसून की सक्रियता व बारिश के कारण जिले में धान की रोपनी अपने लक्ष्य के करीब पहुंच गया है. इन दिनों हो रही बारिश से किसान खुश है, उनका मानना है कि बारिश की स्थिति ऐसी बनी रही तो खेतों में धान की फसल को काफी लाभ होगा. कृषि विभाग के अनुसार अबतक जिले में लगभग 95 फीसदी धान की रोपनी हो गयी है. धान का लक्ष्य 104208.552 के विरुद्ध 98685.63 हेक्टेयर में रोपनी हुई है. बताया गया कि जुलाई माह में 208.84 एमएम बारिश हुई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर है. वहीं इस माह में अबतक 11.25 एमएम बारिश हुई है.
खरीफ फसलों का लक्ष्य व आच्छादन
फसल लक्ष्य आच्छादन
मक्का 1704.495 1327.41
मरुआ 746.155 612.86
अरहर 1323.743 966.33
उड़द 237.292 192.70
मुंग 563.080 350.00
कुल्थी 98.235 81.18
कुल दलहन 2560.950 1762.06
कुल तेलहन 120.935 90.675