शिवहर: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को सामान्य प्रेक्षक कैलाश बाबूराव शिंदे ने जिले में चुनाव की तैयारियों को लेकर जायज़ा लिया गया. साथ ही सामान्य प्रेक्षक ने श्रीनवाब उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में बनाये गए ईवीएम कमीशनिंग सेंटर का निरीक्षण किया गया. तथा ईवीएम कमीशनिंग से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया. वहीं सामान्य प्रेक्षक ने निरीक्षण के दौरान शिवहर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सबसे पहले श्यामपुर भटहां एवं धनकौल स्थित बनाये गए चेकपोस्ट का निरीक्षण किया गया. इस दौरान प्रेक्षक ने चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस पदाधिकारी को वाहनों का गहन जांच करने एवं जांच की वीडियोग्राफी करने का भी निर्देश दिया गया. उनके बाद शिवहर शहर स्थित आदर्श मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. जहां आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है.उ नके बाद प्रेक्षक ने विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं का भी निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. साथ ही निरीक्षण से लौटने के क्रम में प्रेक्षक ने जिला अतिथि गृह में डीएम पंकज कुमार एवं एसपी अनंत कुमार राय के साथ बैठक की. बैठक में प्रेक्षक ने चुनाव से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही प्रेक्षक ने बैठक में उपस्थित विभिन्न वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक एवं महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिया गये.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बैंक कर्मियों ने निकाली बाइक रैली
शिवहर: शुक्रवार को डीएम पंकज कुमार एवं एसपी अनंत कुमार राय ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बैंक कर्मियों द्वारा समाहरणालय परिसर से बाइक रैली निकाली गई.मौके पर डीडीसी अतुल कुमार वर्मा, एडीएम कृष्ण मोहन सिंह, एसडीपीओ अनिल कुमार, एलडीएम रविशंकर प्रसाद समेत कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है