आपातकालीन के शौचालय में नवजात को जन्म देकर फरार हुई युवती

सरोजा सीताराम सदर अस्पताल के शौचालय में सोमवार को सुबह नवजात को जन्म देकर उसकी मां फरार हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 8:49 PM

शिवहर: सरोजा सीताराम सदर अस्पताल के शौचालय में सोमवार को सुबह नवजात को जन्म देकर उसकी मां फरार हो गयी. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बना रहा. बताया जा रहा है कि प्रसव पीड़ित एक युवती को लेकर तीन-चार महिलाएं अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में पहुंचीं. इसके बाद कराह रही युवती आपातकालीन वार्ड के शौचालय में गयी. वहां बच्ची को जन्म देकर फरार हो गई. शौचालय में नवजात की आवाज सुनकर अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार एवं मरीज के परिजन पहुंचे, तो वहां खून से लथपथ नवजात शिशु को देखा. उसे तुरंत एसएनसीयू में भर्ती किया गया. इस दौरान कोई बच्ची को लेकर सामने नहीं आया. अस्पताल में विभिन्न प्रकार की चर्चाएं होती रहीं. अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि सुबह सात बजे शौचालय में रोते बच्ची को बरामद किया गया. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि नवजात को एसएनसीयू में चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है. सिविल सर्जन डॉ देवदास चौधरी व जिलाधिकारी को घटना की जानकारी दे गयी है. जिला बाल संरक्षण इकाई को आगे की कार्रवाई को लेकर पत्र लिखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version