सर्पदंश से युवती की मौत
थाना क्षेत्र के संधवारा गांव में बुधवार की सुबह सर्पदंश से एक युवती की मौत हो गयी. मृतका की पहचान गांव के ललन सिंह की पुत्री
बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के संधवारा गांव में बुधवार की सुबह सर्पदंश से एक युवती की मौत हो गयी. मृतका की पहचान गांव के ललन सिंह की पुत्री निक्की कुमारी(20 वर्ष) के रुप में की गयी है. बताया गया है कि युवती सुबह करीब 8.30 बजे घर के कमरे में बिछावन ठीक कर रही थी. इसी क्रम में उसके पैर के अंगूली में विषैले सांप ने डस लिया. आनन फानन परिजन उसे लेकर सीएचसी गये, वहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया, किंतु रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गयी. चार बोतल सौंफी शराब के साथ दुकानदार गिरफ्तार बाजपट्टी. थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर मंगलवार की शाम भासेपुर गांव में छापेमारी कर एक दुकान से बोरा में रखा चार बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद किया है. मामले में दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया है. उसकी पहचान स्थानीय लालबाबू साह के रुप में की गयी है. पुअनि रामनारायण प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त कार्रवाई की है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है