राजस्थान से अपह्त लड़की आवासीय होटल से सकुशल बरामद

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 20 वीं बटालियन के जवानों, इनके एएचटीयू टीम तथा स्थानीय पुलिस के सहयोग से गुरुवार को नाबालिग युवती को आवासीय होटल के कमरे से सकुशल बरामद कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 9:56 PM

बैरगनिया. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 20 वीं बटालियन के जवानों, इनके एएचटीयू टीम तथा स्थानीय पुलिस के सहयोग से गुरुवार को नाबालिग युवती को आवासीय होटल के कमरे से सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. एसएसबी 20 वीं बटालियन के प्रभारी उप कमांडेंट विमल गुप्ता ने बताया कि कमांडेंट द्वारा दिए गए निर्देशों के आलोक में तथा स्थानीय व राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर गुरुवार को स्थानीय होटल में छापेमारी कर एक नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया गया. थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया कि राजस्थान के जैसलमेर पुलिस द्वारा सात फरवरी 2025 को दर्ज की गयी प्राथमिकी ( कांड संख्या 07/2025) के आधार पर उन्हें सहयोग करते हुए दारोगा बलिराम प्रसाद के साथ उक्त कार्रवाई की गयी है. आवश्यक कानूनी कार्यवाही के बाद बरामद लड़की व गिरफ्तार युवक को जैसलमेर पुलिस को सौंप दिया गया. गिरफ्तार युवक राजस्थान के बाड़मेर जिले के जयसिंधार गांव निवासी अशोक कुमार का पुत्र जितेंद्र कुमार (23 वर्ष) बताया जा रहा है. जैसलमेर जिला अंतर्गत मजदुर पाडा गांव निवासी लड़की के पिता के द्वारा उक्त प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version