बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

जिला कृषि विज्ञान केंद्र में बुधवार को ग्रामीण युवक एवं युवतियों के लिए बकरी पालन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 8:47 PM

शिवहर: जिला कृषि विज्ञान केंद्र में बुधवार को ग्रामीण युवक एवं युवतियों के लिए बकरी पालन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉक्टर संजय कुमार राय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न पंचायतों एवं गांव के 34 महिला एवं पुरुष ने भाग लिया है.प्रशिक्षण में वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान ने बकरी पालन से किसानों के आय दुगुना करने के बारे में बताया गया. ताकि किसानों के खेती के साथ-साथ बकरी पालन कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकते हैं. इस कार्यक्रम के संचालन कर्ता पशु वैज्ञानिक श्याम कुमार ने किसानों को बकरी पालन की संभावना, बेहतर नस्ल का चयन, फार्म का निर्माण, खाद्य व टीकाकरण एवं स्वास्थ्य प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. मौके पर वैज्ञानिक उद्यान डॉ. आशुतोष कुमार समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version