सीतामढ़ी. मंगलवार को वासंतिक नवरात्र का आठवां दिन था. आठवें दिन आदिशक्ति जगज्जननी मां दुर्गा भवानी के अष्ठम स्वरूप मां महागौरी की पूजा-अर्चना, ध्यान और आरती की गयी. इस अवसर पर जिले भर के दुर्गा मंदिरों और देवी स्थानों समेत तमाम पूजा पंडालों में दर्शन और पूजन-अर्चन और खोइंछ भरने को लेकर विशेषकर महिला भक्तों का तांता लगा रहा. तमाम पूजा-पंडालों के समीप मेला लगे और धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों समेत जगह-जगह भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. भक्तों द्वारा कन्या पूजन और कन्या भोजन कराकर मां दुर्गा को प्रसन्न करने के प्रयास किये गये. तमाम मंदिरों एवं पूजा-पंडालों से सप्तशती दुर्गा के श्लोक एवं मां दुर्गा के मधुर भक्ति-भजनों एवं देवी गीतों से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. आज वासंतिक नवरात्र का नौवां दिन है यानी महानवमी है. पंडित मुकेश कुमार मिश्र के अनुसार, आज का दिन विशेष इसलिए माना जाता है, क्योंकि नवरात्रि की यह अंतिम तिथि है. इस दिन मां दुर्गा भवानी के नवम स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना और ध्यान किया जाता है. कन्या पूजन, कन्या भोजन, हवन और आरती के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाता है. आज ही के दिन रामनवमी भी मनाया जाता है, इसलिए यह तिथि विशेष तिथि के रूप में मानी जाती है. इस दिन सच्च मन से मां दुर्गा और भगवान श्रीराम की पूजा-आराधना से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. रामनवमी पर आज स्थित जानकी जन्मभूमि, पुनौरा धाम और रजत द्वार जानकी मंदिर समेत जिले के दर्जनों राम-जानकी मंदिरों में भगवान श्रीराम लला के प्राकट्य दिवस पर भजन-कीर्तन, सोहर-बधाई और अन्य कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. वहीं, जिले भर में आज रामनवमी की धूम रहने वाली है.
BREAKING NEWS
वासंतिक नवरात्र के आठवें दिन मां महागौरी की हुई पूजा
मंगलवार को वासंतिक नवरात्र का आठवां दिन था. आठवें दिन आदिशक्ति जगज्जननी मां दुर्गा भवानी के अष्ठम स्वरूप मां महागौरी की पूजा-अर्चना, ध्यान और आरती की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement