एसआरके गोयनका कालेज को नैक से मिली बी ग्रेड की मान्यता

श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज को नैक द्वारा बी ग्रेड प्रदान किया गया है. यह उपलब्धि कॉलेज को पहली बार मिली है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 10:19 PM

सीतामढ़ी. श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज को नैक द्वारा बी ग्रेड प्रदान किया गया है. यह उपलब्धि कॉलेज को पहली बार मिली है. इस उपलब्धि से पूरा कॉलेज परिवार में खुशी का माहौल है. बताया गया है कि कॉलेज की स्थापना के करीब 75 वर्ष और नैक मूल्यांकन शुरू होने के करीब 30 वर्ष बाद कॉलेज में पहली बार नैक मूल्यांकन हुआ है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ टीपी सिंह व आइक्यूएएसी कोऑर्डिनेटर डॉ वेद प्रकाश दुबे समेत अन्य प्राध्यापकों ने कॉलेज की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कॉलेज परिवार के सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. बताते चलें कि श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज जिले का पहला कॉलेज है, जिसको नैक द्वारा बी ग्रेड के साथ मान्यता दी गयी है. अब कॉलेज को लगभग 10 करोड़ का अनुदान केंद्र सरकार द्वारा दिया जाएगा, जिससे कॉलेज के आधारभूत ढांचा का विकास किया जाएगा. अनेक नये पाठ्यक्रमों के संचालन में नैक मील का पत्थर साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version