डुमरा में दुकान से 1.50 लाख की सामग्री चोरी

डुमरा थाना क्षेत्र के बाजीतपुर-शिवहर पथ स्थित हरीछपड़ा चौक पर चोरों ने जेनरल स्टोर का के शटर का ताला काटकर नकद समेत करीब 1.50 लाख की सामग्री चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 8:54 PM

सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के बाजीतपुर-शिवहर पथ स्थित हरीछपड़ा चौक पर चोरों ने जेनरल स्टोर का के शटर का ताला काटकर नकद समेत करीब 1.50 लाख की सामग्री चोरी कर ली. इस संबंध में दुकान मालिक थाना क्षेत्र के वालीसपुर गांव निवासी रवींद्र कुमार ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. चोरी गयी सामग्री में नकद, फ्रिज, स्टेब्लाइजर समेत कई सामान शामिल है. डुमरा में कानूनगो पदाधिकारी से मोबाइल छीना, प्राथमिकी

सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा फोरलेन पर झपट्टामार गिरोह के सदस्यों ने बंदोबस्त कार्यालय के कानूनगो पदाधिकारी से मोबाइल छीन लिया. इस संबंध में कानूनगो पदाधिकारी नवादा जिले के काशीझक थाना क्षेत्र के सरकटी गांव निवासी गुड्डू कुमार ने थाना में आवेदन देकर दो बाइक सवार बदमाश को आरोपित किया है. बताया है कि वे रुन्नीसैदपुर से अपनी बाइक से डुमरा आ रहे थे. तभी लगमा के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक करने के दौरान हाथ से मोबाइल छीन लिया व भाग निकला.

पॉक्सो अधिनियम मामले का आरोपित गिरफ्तार

रीगा. थाने की पुलिस ने सोमवार की रात संग्राम फंदह गांव में छापेमारी कर पॉक्सो अधिनियम मामले में आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान गांव निवासी बुधन राम के पुत्र सुजय राम के रुप में की गयी है. पुअनि महेंद्र उरांव ने उक्त गिरफ्तारी की है. आवश्यक कार्रवाई के बाद गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

आठ लीटर सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

रीगा. स्थानीय थाने की पुलिस ने सोमवार की शाम मिल चौक से आठ लीटर नेपाली सौंफी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के बैरिया गांव निवासी हरिश्चंद्र पासवान के रुप में की गयी है. पुअनि निधि राज ने उक्त गिरफ्तारी की है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

शराब के नशे में हंगामा करता युवक गिरफ्तार

रीगा. थाने की पुलिस ने सोमवार को मेहसिया गांव में शराब के नशे में हल्ला हंगामा कर रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान गांव निवासी चंदन कुमार के रुप में की गयी है. पीटीसी संतोष कुमार ने उक्त गिरफ्तारी की है. बिहार मद्य निषेध अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version