नीट परीक्षा में पायी सफलता

जिले के रीगा प्रखंड के मझौरा रीगा टोला निवासी रेलवे नई दिल्ली में प्रोजेक्ट मैनेजर गोविंद कुमार की पुत्री अनुष्का शांडिल्य ने नीट परीक्षा 2024 में सफलता का परचम लहराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 9:12 PM

सीतामढ़ी. जिले के रीगा प्रखंड के मझौरा रीगा टोला निवासी रेलवे नई दिल्ली में प्रोजेक्ट मैनेजर गोविंद कुमार की पुत्री अनुष्का शांडिल्य ने नीट परीक्षा 2024 में सफलता का परचम लहराया है. उसे उक्त परीक्षा में 720 में 695 अंक प्राप्त हुआ है. वहीं, ऑल इंडिया रैंक जेनरल कैटेगरी में 1642 है. अनुष्का हाल ही में केंद्रीय विद्यालय परीक्षा समिति(सीबीएसई) 12वीं की परीक्षा में बेहतर अंकों से उत्तीर्ण हुई है. अनुष्का की सफलता पर मां डेजी सिंह, दादा सिविल कोर्ट में अधिवक्ता शिवशंकर ठाकुर ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है. नीट परीक्षा में सफल छात्रा को सम्मानित किया पुपरी. स्थानीय ई जेपी झा कोचिंग इंस्टीच्यूट में शुक्रवार को नीट यूजी की परीक्षा में सफल छात्रा सोनाली कुमारी को संचालक ई जेपी झा व हेमंत गिरि द्वारा संयुक्त रूप से डायरी, कलम समेत अन्य उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में परचम लहरा कर लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ रही है जो समाज के लिए शुभ संकेत है. सोनाली को नीट परीक्षा में 640 अंक प्राप्त हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version