सीतामढ़ी. गुरुवार को उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज, डुमरा, माताश्री कौशल्या रामदेव डॉ गणेश राय डिग्री कॉलेज एवं डॉ गणेश राय डिग्री कॉलेज समेत विभिन् परीक्षा केंद्रों पर स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा शुरू हुई. पहले दिन की दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. परीक्षार्थियों के सहयोग के लिए परीक्षा केंद्रों पर हेल्प डेस्क बनाया गया था. पहले दिन प्रथम एवं द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. गुरुकुल डिग्री कॉलेज की प्राचार्या नूतन रमण से मिली जानकारी के अनुसार, उक्त परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में 784 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 117 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं, दूसरी पाली में 559 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 84 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. बताया गया कि स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा आगामी पांच सितंबर तक चलेगी. पहली पाली सुबह 9.00 से 12.00 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1.00 से 4.00 बजे तक संचालित की जा रही है. इधर, माताश्री कौशल्या रामदेव डॉ गणेश राय डिग्री कॉलेज से मिली सूचना के अनुसार, उक्त परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में 367 परीक्षार्थी व दूसरी पाली में 323 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और दोनों पालियों को मिलाकर कुल 12 परीक्षार्थी कपितय कारणों से परीक्षा में शामिल नहीं हो सके. वहीं, एसआरके गोयनका कॉलेज परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में 825 में 812 व दूसरी पाली में 433 में 426 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और शेष परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है