Loading election data...

तालाब में डूबने से दादी व तीन पोतियों की मौत

थाना क्षेत्र के उसरैना टोले मोहनपुर गांव में गुरुवार को दोपहर तालाब में डूबने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 7:39 PM

बेला (सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के उसरैना टोले मोहनपुर गांव में गुरुवार को दोपहर तालाब में डूबने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में तीन बच्चियां व एक महिला शामिल है. उनकी पहचान उसरैना टोले मोहनपुर गांव निवासी कमरुद्दीन अंसारी की पुत्रियां नाजिया खातून (13), नासरीन खातून (8), जैनब खातून (6) व कमरुद्दीन की मां सगीरा खातून (60) शामिल हैं. दोपहर बाद तालाब से चारों का शव बरामद होने के बाद गांव में कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष रमाशंकर कुमार ने बताया कि परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. सगीरा खातून के पति इस्लाम अंसारी ने बताया कि सभी गांव स्थित तालाब में नहाने गए थे. तालाब में काफी फिसलन है. पांव फिसलने के कारण इनमें से एक डूबने लगी. एक दूसरे को बचाने के क्रम में सभी डूब गए. इस्लाम दोपहर बाद जब घर आए, तो बच्चों एवं पत्नी को घर में नहीं देखा. इसके बाद उन्हें तलाशते हुए तालाब की तरफ गए. तालाब में चारों के शव उपलाते मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version